स्वच्छता के क्षेत्र में बिल्हा नगर पंचायत देश में पहले नंबर पर, बिलासपुर दूसरे स्थान पर, छत्तीसगढ़ के 7 नगरीय निकायों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा यह सम्मान पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है. यह स्थानीय निकायों, नगर प्रशासन और नागरिकों की सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है. आने वाले वर्षों में और भी अधिक निकाय इस सूची में शामिल होंगे.

Follow Us:
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी स्वच्छता उपलब्धियों से देशभर में गौरव हासिल किया. राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज आयोजित समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राज्य के सात नगरीय निकायों को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया.
कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं सचिव श्रीनिवास कटिकिथला उपस्थित रहे.
CM साय ने सम्मान को बताया छत्तीसगढ़ के लिए गर्व
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा यह सम्मान पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है. यह स्थानीय निकायों, नगर प्रशासन और नागरिकों की सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है. आने वाले वर्षों में और भी अधिक निकाय इस सूची में शामिल होंगे.
वहीं, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय पुरस्कारों प्राप्त करने के लिये सातों नगरीय निकायों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा स्थानीय निकायों द्वारा लगातार किए जा रहे इसी संगठित प्रयासों का यह सुपरिणाम है.
तीन शहरों को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार
स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों को प्रेसिडेंट्स अवार्ड प्रदान किया गया है. स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए बिलासपुर नगर निगम को तीन लाख से दस लाख आबादी वाले (Big Cities) शहरों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार दिया गया. वहीं, कुम्हारी नगर पालिका को 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले (Small Cities) शहरों की श्रेणी में तृतीय तथा बिल्हा नगर पंचायत को 20 हजार से कम आबादी वाले (Very Small Cities) शहरों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
इसके अतिरिक्त, रायपुर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर का अवार्ड केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया.
SSL के अंतर्गत चयनित नगरीय निकाय
इस वर्ष सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) नामक एक विशेष श्रेणी की शुरुआत की गई है. इस लीग में वे शहर शामिल किए गए हैं, जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में स्थान प्राप्त कर चुके हैं तथा वर्तमान में अपनी संबंधित जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 20 में बने हुए हैं. इस नवीन श्रेणी में छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों. अंबिकापुर नगर निगम (50 हजार से तीन लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी), पाटन नगर पंचायत तथा बिश्रामपुर नगर पंचायत (20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी) को सुपर स्वच्छ लीग सम्मान प्रदान किया गया है.
यह भी पढ़ें
कार्यक्रम में नगर निगम अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, नगर निगम बिलासपुर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, नगर निगम रायपुर महापौर श्रीमती नीलम चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव बसवराजु एस, संचालक रिमिजियुस एक्का, सूडा के मिशन डायरेक्टर श्री शशांक पांडे, सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न शहरों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें