मुस्लिम महिला ने भगवान शिव से मांगी थी मन्नत, पूरी होने पर प्रसाद लेकर बुर्के में पहुंची मंदिर, VIDEO वायरल
कानपुर से मुस्लिम महिला की एक वायरल वीडियो सामने आ रही है. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बुर्के में मुस्लिम महिला ने अपने परिजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मन्नत मांगी थी, अब जब उसके परिजन स्वस्थ हो गए हैं तो महिला मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करती दिख रही है.

यूपी के कानपुर में एक मुस्लिम महिला का मंदिर में पूजा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मुस्लिम महिला शिव मंदिर में मत्था टेक रही है. वह पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक भी कर रही है. इस वीडियो को देखने वाले लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.
भगवान शिव से मांगी मन्नत, पूरी होने पर की पूजा अर्चना
वायरल वीडियो कानपुर के कल्याणपुर जीटी रोड स्थित अवंतीपुरम का है. महिला कानपुर के मंधना क्षेत्र की है. लोगों से बात करने पर पता चला कि इस महिला का कोई परिजन (रिश्तेदार) काफी बीमार थे. परिजन पास के ही नर्सिंग होम में काफी सीरियस हालत में भर्ती था. उस दौरान महिला ने उसकी जान बचाने के लिए भगवान शिव से कामना थी कि परिजन के स्वस्थ होने पर पूजा-अर्चना करूंगी. ईश्वर की कृपा से अब वो स्वस्थ है और इसलिए महिला शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने आई थी.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार की सुबह का है. यहां पर खड़े एक शख्स ने वीडियो बनाया था. महिला की आस्था और विश्वास ने उसे इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए प्रेरित किया.
A viral video from Avanti Puram, Kanpur, shows a Muslim woman praying in a temple.
— Megh Updates
Reprt claims Her brother was critically ill, and after visiting several mosques without improvement, she turned to a Shiva temple in desperation.
Miraculously, her brother recovered. The video… pic.twitter.com/MAfevemarH™ (@MeghUpdates) June 26, 2025
मुस्लिम महिला ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल
यह भी पढ़ें
कानपुर शहर को गंगा-जमुना तहजीब के लिए जाना जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला ने सामाजिक सौहार्द और आस्था की अनूठी मिसाल पेश की है. आंखों को सुकून देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.