Advertisement

चलती ट्रेन में बीजेपी की दिग्गज नेत्री उमा भारती को मिल गया अपने 'पिछले जन्म का गुरु!' खूब 'खींचे कान', वायरल हुई तस्वीर

उमा भारती ने अपने X हैंडल पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अब सार्थ का जीवन प्रवाह आगे बढ़े, कान खिंचाई के बदले में यही मेरा आशीर्वाद है. इस ट्वीट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और ये तोजी से वायरल हो गया.

04 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:20 PM )
चलती ट्रेन में बीजेपी की दिग्गज नेत्री उमा भारती को मिल गया अपने 'पिछले जन्म का गुरु!' खूब 'खींचे कान', वायरल हुई तस्वीर
Social Meda/X

बीजेपी की दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की एक ट्वीट ने सोशल मीडिया खूब चर्चा बटोरी है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. दरअसल उमा भारती झांसी से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से जा रही थीं. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने उमा भारती का दिल जीत लिया. इसके बाद उन्होंने अपने X हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया. जिसने न केवल उनकी यात्रा को यादगार बना दिया, बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी ला दी. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिख कि अब सार्थ का जीवन प्रवाह आगे बढ़े, कान खिंचाई के बदले में यही मेरा आशीर्वाद है.

चार महीने के बच्चे ने खींचे कान
उमा भारती ने अपनी ट्वीट में बताया कि मैं आज शताब्दी में झांसी से भोपाल के लिए बैठी तो मेरी सीट के आगे बैठे हुए युवा पति-पत्नी ने अपने चार महीने के सार्थ को मेरी गोदी में दे दिया तो उसने मेरे कान खींच दिए और बहुत देर तक खींचता ही रहा तो मैं समझ गई कि यह मेरे पिछले जन्म के कोई गुरु रहे होंगे....

ट्वीट कर शेयर की प्यारी तस्वीर
उमा भारती ने इस प्यारे पल को ट्वीट कर साझा किया और सार्थ को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया. उन्होंने लिखा, 'अब सार्थ का जीवन प्रवाह आगे बढ़े, कान खिंचाई के बदले में यही मेरा आशीर्वाद है.' उमा भारती का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस मजेदार वाकये की तारीफ कर रहे हैं और उनके हल्के-फुल्के अंदाज की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सार्थ सौभाग्यशाली है, जिसे कुछ पल के लिए आपका आxचल, आशीर्वाद और करुणा से भरा गोद प्राप्त हुआ."

यह भी पढ़ें

उमा भारती का दिखा अनोखा अंदाज
उमा भारती अपने बेबाक और हंसमुख स्वभाव के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चाहे वह राजनीतिक मंच हो या सोशल मीडिया, उनका अनोखा अंदाज़ लोगों का ध्यान खींच ही लेता है. इस बार उन्होंने एक साधारण ट्रेन यात्रा को अपने मज़ेदार ट्वीट से खास बना दिया.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें