सास को कंधे पर लेकर कांवड़ यात्रा कर रही बहू... लोगों का दिल जीत रही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर!
सावन का पावन महीना अब खत्म होने वाला है. आखिरी सोमवार से पहले मुरादाबाद मंडल में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी के दिल को छू लिया. यहां अपनी सास को कांवड़ में बैठाकर बहू 60 किलोमीटर की यात्रा पर निकली है. साथ में पति और अन्य लोग भी हैं.
Follow Us:
सावन के आखिरी सोमवार से ठीक पहले, रविवार को मुरादाबाद मंडल में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शहर में एक बेहद खास और भावुक नजारा देखने को मिला. एक बहू ने अपनी सास को कांवड़ में बैठाया और 60 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल पड़ी. इस यात्रा में उसका साथ दे रहे हैं पति और परिवार के अन्य सदस्य भी. बहू ने काह कि कांवड़ यात्रा का उद्देश सास-बहू के रिश्तों में प्रेम और सम्मान का संदेश देना है. आजकल सास-बहू का विवाद आम बात है, लेकिन मैं अपनी सास को मां के समान मानती हैं. कांवड़ में चलने वाले लोग उन्हें 'श्रवण कुमार' कह रहे हैं. प्रशासन का अनुमान है कि शाम तक 5 लाख से अधिक लोग हाईवे से गुजरेंगे.
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे हाईवे
सावन के आखिरी सोमवार से पहले कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच चुकी है. देशभर के विभिन्न शहरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. ऐसा में कहां क्या खास दिखा उसके बारे में जान लेते है.
वाराणसी में बोल बम कांवड़िया सेवा समिति की ओर से भव्य झांकी निकाली गई. शिव-पार्वती के रूप में सजे कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों को भावविभोर कर दिया. इसके बाद सभी श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में जलाभिषेक के लिए कांवड़िए जुटने लगे हैं. जलभराव के बीच भी श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखी — “हर-हर महादेव” के नारों के साथ कांवड़िए आगे बढ़ते रहे.
मुरादाबाद से ब्रजघाट तक करीब 50 किमी के हाईवे को सोमवार तक जीरो ट्रैफिक घोषित कर दिया गया है. इस पूरे मार्ग पर सिर्फ कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं. ब्रजघाट से जल भरकर मुरादाबाद, रामपुर और बरेली की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में है. चारों ओर “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंज रहे हैं.
हरिद्वार हाईवे पर भी भीड़ अपने चरम पर है. यहां से गंगाजल लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खुद एसएसपी सतपाल अंतिल पूरी रात राउंड पर रहे. पुलिस की मोबाइल टीमें कांवड़ रूट पर मुस्तैद हैं, जिससे यातायात और सुरक्षा में कोई बाधा न आए.
यह भी पढ़ें
दिल्ली रोड और हरिद्वार रोड पर दोनों ओर कांवड़ियों के लिए भंडारों की व्यवस्था की गई है. हर मोड़ पर सेवा समितियां खाने-पीने और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं दे रही हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें