Advertisement

छात्रों के लिए बड़ा तोहफा! ChatGPT में आया नया Study Mode, अब पढ़ाई होगी और आसान

Anthropic नाम की एक और कंपनी ने भी अपनी AI Claude में Learning Mode जोड़ा है. इसका मतलब ये है कि आजकल ज्यादातर AI टूल्स यह समझने लगे हैं कि उनका असली रोल क्या है,  सिर्फ "बोलना" नहीं बल्कि लोगों को समझाना और सिखाना.

02 Aug, 2025
( Updated: 02 Aug, 2025
10:19 PM )
छात्रों के लिए बड़ा तोहफा! ChatGPT में आया नया Study Mode, अब पढ़ाई होगी और आसान
Image Credit: ChatGPT

OpenAI ने अपने AI टूल ChatGPT में एक खास और काम का फीचर जोड़ा है  ‘Study Mode’. इस नए मोड का मकसद छात्रों को सिर्फ जल्दी जवाब देना नहीं, बल्कि उन्हें सोचने और समझने की आदत डालना है. अब ChatGPT सिर्फ एक जवाब देने वाला टूल नहीं रहेगा, बल्कि आपका पढ़ाई का साथी भी बनेगा जो आपकी मदद करेगा लेकिन तभी जब आप खुद भी थोड़ा दिमाग लगाएँगे.

 Study Mode कैसे काम करता है?

इस मोड में जब आप कोई सवाल पूछेंगे, तो ChatGPT सीधे जवाब नहीं देगा.बल्कि, ये आपको हिंट देगा, आपसे सवाल पूछेगा, और बातचीत के ज़रिए आपको सही दिशा में ले जाएगा. इसका मकसद है कि आप खुद से सोचें, चीजों को गहराई से समझें और धीरे-धीरे जवाब तक पहुँचें.
यह तरीका आपकी Active Learning यानी खुद से सीखने की आदत को बढ़ाता है जो कि स्कूल और ज़िंदगी दोनों में बहुत ज़रूरी है.

क्यों लाया गया ये फीचर?

हाल ही में एक रिसर्च में पाया गया कि जो छात्र निबंध या सवालों के जवाब सीधे ChatGPT से लेते हैं, उनकी दिमागी सक्रियता (Brain Activity) कम हो जाती है.
दूसरी तरफ, जो छात्र खुद से रिसर्च करते हैं या गूगल पर ढूंढते हैं, वो ज्यादा सीखते हैं और उनके सोचने की क्षमता भी बढ़ती है.OpenAI चाहता है कि छात्र सिर्फ सिर्फ जवाब पाने के लिए AI पर निर्भर न रहें, बल्कि विषय की गहराई को समझें और खुद से प्रयास करें. यही सोच इस Study Mode की नींव है.

 Study Mode पूरी तरह वैकल्पिक है

अगर आप इस तरीके से नहीं पढ़ना चाहते, तो कोई मजबूरी नहीं है.

Study Mode ऑन या ऑफ करना आपके हाथ में है.

अगर आप चाहते हैं कि ChatGPT पहले की तरह सीधा जवाब दे, तो आप आसानी से Study Mode को बंद कर सकते हैं.

हालांकि, अभी पेरेंट्स या स्कूल वाले इसे लॉक नहीं कर सकते, लेकिन OpenAI आगे चलकर ऐसा विकल्प देने की सोच रहा है  जिससे स्कूल चाहें तो इसे एक्टिव रहने के लिए मजबूर कर सकें.

 स्कूलों में AI का बदलता नजरिया

जब ChatGPT पहली बार 2022 में आया था, तब अमेरिका और बाकी देशों के कई स्कूलों ने इसे बैन कर दिया था.लेकिन 2023 तक आते-आते शिक्षकों ने समझ लिया कि AI अब पढ़ाई का हिस्सा बन चुका है, और इससे भागने के बजाय समझदारी से इस्तेमाल करना ही बेहतर होगा.OpenAI का ये कदम उसी दिशा में है. अब AI सिर्फ एक जवाब देने वाला रोबोट नहीं रहेगा, बल्कि एक शिक्षक जैसा मददगार बनकर सामने आएगा.

AI अब सिर्फ जवाब देने वाला नहीं, सीखने का साथी भी है

Anthropic नाम की एक और कंपनी ने भी अपनी AI Claude में Learning Mode जोड़ा है. इसका मतलब ये है कि आजकल ज्यादातर AI टूल्स यह समझने लगे हैं कि उनका असली रोल क्या है,  सिर्फ "बोलना" नहीं बल्कि लोगों को समझाना और सिखाना.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें