Manali में समर ट्रिप पर आए परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मौज मस्ती के दौरान टूटी जिपलाइन, खाई में गिरी बच्ची, VIDEO
मनाली में एक बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है. जिप लाइन पर लटकते समय अचानक केबल टूट गई. जिससे वो लड़की गहरी खाई में गिर गई. आनन-फ़ानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उत्तराखंड के मनाली में अपने परिवार के साथ घूमने आई एक बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. जिप लाइन पर लटकते समय अचानक केबल टूट गई. जिससे बच्ची 30 फीट नीचे खाई में गिर गई. हादसे में बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं. पहले उसे मनाली के हॉस्पिटल और फिर चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया. आराम न मिलने पर नागपुर में एडमिट कर उसका इलाज चल रहा है. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्ची को जिप लाइन से नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है.
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची को जिपलाइन से लटकते हुए एक पहाड़ी से दूसरे पहाड़ी की तरफ़ जाते देखा जा सकता है. जिप लाइन की मदद से बच्ची लटक कर जाती दिख रही है, वहीं अचानक बीच रास्ते में केबल टूट जाती है, और बच्ची खाई में जा गिरती है. गिरते वक्त बच्ची के चिल्लाने की आवाज भी सुनी जा सकती है. वीडियो पर लोगों के ढेर सारे कमेंट्स भी सामने आए हैं. कोई लिखता है कि ‘जब सातवीं फेल जिप लाइन को संचालित करेगा तो ऐसी ही घटना घटेगी’ तो कोई विजिटर्स की सेफ्टी को लेकर सवाल उठाता नजर आया.
समर वेकेशन मनाने आया था परिवार
दरअसल, नागपुर से मनाली घूमने के लिए गए एक परिवार के साथ ये दुखद हादसा हो गया. नागपुर के रहने वाले प्रफुल्ल बिजवे अपनी पत्नी और बेटी त्रिशा के साथ गर्मी की छुट्टी मनाने मनाली पहुंचे थे. बीते सप्ताह 8 जून रविवार को प्रफुल्ल बिजवे की बेटी त्रिशा जिप लाइन से लटक कर एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी की ओर जा रही थी. इसी बीच अचानक जिप लाइन की केबल टूट गई. इसके बाद त्रिशा 30 फीट से नीचे गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में त्रिशा के पांव में गंभीर चोट आई है. फ़िलहाल उसका इलाज नागपुर में ही चल रहा है.
वहीं हादसे के बाद त्रिशा को आनन-फानन में मनाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कोई राहत नहीं मिलने पर उसे चंडीगढ़ में भी भर्ती कराया गया. इसके बाद अब उसे नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां त्रिशा का इलाज चल रहा है. त्रिशा के परिजनों ने जिप लाइन के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की बात कही. परिवार का कहना है कि उन्हें कोई मदद नहीं मिली.