Advertisement

'मां का सम्मान बिहार की पहचान, छठी मईया से माफी मांगें कांग्रेस-RJD', PM मोदी बोले- ये गालियां मेरी मां का ही नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअली बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत की और 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे जीविका से जुड़ी बहनों को आसानी से वित्तीय मदद मिलेगी.

02 Sep, 2025
( Updated: 02 Sep, 2025
07:32 PM )
'मां का सम्मान बिहार की पहचान, छठी मईया से माफी मांगें कांग्रेस-RJD', PM मोदी बोले- ये गालियां मेरी मां का ही नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान

बिहार में राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी मां को दी गई गालियां बिहार की हर मां-बहन-बेटी का अपमान हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस मां का अब शरीर भी नहीं है, उन्हें आरजेडी और कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल व्यक्तिगत अपमान नहीं बल्कि सामाजिक अपमान है, जिसे बिहार की जनता ने भी महसूस किया है. 

ये गालियां मेरी मां का नहीं हर मां-बेटी का अपमान

बिहार के एक कार्यक्रम वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी ने कहा है कि "मेरी स्वर्गीय मां को अपने मंच से विपक्ष ने गाली दिलवाई, राजद कांग्रेस के मंच से गाली दी गई. ऐसी नामदार वाली सोच उजागर हो रही है. उनका कोई बड़ा नेता गाली देने में पीछे नहीं है. मुझे पता है कि बिहार की हर मां को यह देख-सुनकर बहुत बुरा लगा है. जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है."

इस दौरान आगे पीएम कहते हैं, "महिला विरोधी मानसिकता सबके सामने हैं, ये गालियां मेरी मां का नहीं हर मां बेटी का अपमान. मां का सम्मान ही बिहार की पहचान है. पहले महिलाएं घर से निकलने में सुरक्षित नहीं थी, ये विपक्षी लोग सजा देने के लिए मौके की तलाश में हैं. राजद के दौर में बिहार में अपराधी बेलगाम थे. राजद कांग्रेस को छठी मईया से माफी मांगनी चाहिए. राजद वाले महिलाओं को आगे नहीं आने देंगे. इन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लगातार अपमान किया.

संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रूपए ट्रांसफर

पीएम ने कहा कि "मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है. इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें गालियां दी गईं." 

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार की महिलाओं के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया और संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस सुविधा से बिहार की हर गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को आसानी से पैसे मिल पाएंगे. उन्हें वित्तीय मदद मिलेगी, जिससे उनके काम और कारोबार को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें