'अंतिम सांस तक मोदी के साथ रहूंगा...', केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, बंटवारे में मिली हैं 6 सीटें
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीटों के बंटवारे से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक पोस्ट में साफ कर दिया कि वह NDA के साथ ही रहेंगे. मांझी ने अपनी X पोस्ट में लिखा कि "अभी मैं पटना निकल रहा हूं... वैसे एक बात बता दूं मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं... मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ रहूंगा. "बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी."
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है. दल की दो प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 101-101 सीटों और चुनाव लड़ेंगी. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर और 15 सीटों की मांग कर रहे जीतन राम मांझी की पार्टी 6 सीटों पर लड़ेगी. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की रालोम को भी 6 सीट मिली है. मांझी ने NDA के सीटों के बंटवारे से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सभी राजनीतिक अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह NDA का साथ छोड़ देंगे और सीटों को लेकर नाराज चल रहे हैं.
'अंतिम सांस तक मोदी जी के साथ रहूंगा'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीटों के बंटवारे से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक पोस्ट में साफ कर दिया कि वह NDA के साथ ही रहेंगे. मांझी ने अपनी X पोस्ट में लिखा कि "अभी मैं पटना निकल रहा हूं... वैसे एक बात बता दूं मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं... मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ रहूंगा. "बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी."
सीटों को लेकर चल रही थी नाराजगी
बता दें कि बीते कुछ दिनों से जीतन राम मांझी लगातार सीटों को लेकर नाराजगी जता रहे थे. वह बिहार विधानसभा चुनाव में 15 सीटों की मांग कर रहे थे. शनिवार को उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. मांझी ने कहा था कि वह केवल अनुरोध कर रहे हैं, दावा नहीं, हमको सम्मानजनक संख्या में सीटें दी जाए, अन्यथा पार्टी चुनाव नहीं लड़ पाएगी, लेकिन मांझी ने जिस तरीके से आज ट्वीट किया, उससे NDA के साथ उनके गिले- शिकवे पूरी तरीके से दूर हो गए. फिलहाल बिहार चुनाव में उनकी पार्टी 6 सीटों पर लड़ती नजर आएगी.
इन सीटों पर लड़ेगी जीतन राम मांझी की पार्टी
NDA में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 243 सीटों का बंटवारा हो चुका है, जिनमें जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को 6 सीटें मिली हैं. मांझी की पार्टी टेकारी, इमामगंज, सिकंदरा, कुटुंबा, अतरी और बराचट्टी सीटों पर लड़ेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement