'वोटिंग के दिन कुछ नेताओं को घर से मत निकलने देना...', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर FIR दर्ज, मोकामा में रोड शो के दौरान की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में जेल में बंद मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में ललन सिंह ने सोमवार को रोड शो किया था. उन्होंने मोकामा की जनता से वोट देकर अनंत सिंह को जिताने की अपील की थी. इस दौरान ललन सिंह ने कहा था कि 'आप लोग चिंता नहीं करें, मैंने कमान संभाल ली है. अनंत सिंह इसलिए यहां नहीं हैं.'
Follow Us:
बिहार के मोकामा विधानसभा में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो करने वाले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर FIR दर्ज हुई है. खबरों के मुताबिक, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान ललन सिंह ने विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा एक्शन लिया गया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. वहीं इस चरण के प्रचार-प्रसार का दौर आज यानी 4 नवंबर की देर शाम तक थम जाएगा. केंद्रीय मंत्री पर हुए एक्शन की जानकारी पटना डीएम के ऑफिशियल अकाउंट से साझा की गई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में जेल में बंद मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में ललन सिंह ने सोमवार को रोड शो किया था. उन्होंने मोकामा की जनता से वोट देकर अनंत सिंह को जिताने की अपील की थी. इस दौरान ललन सिंह ने कहा था कि 'आप लोग चिंता नहीं करें, मैंने कमान संभाल ली है. अनंत सिंह इसलिए यहां नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने नीतीश कुमार के कानून राज्य का सम्मान किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस षडयंत्र का खुलासा हो जाएगा.' वहीं केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा था कि 'एक नेता को वोटिंग के दिन घर में पैक करके रखना है.'
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर FIR दर्ज
मोकामा में चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा विवादित टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है. ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पटना डीएम ने X पर साझा की जानकारी
ललन सिंह पर FIR दर्ज करने के मामले को लेकर पटना डीएम के X हैंडल से जानकारी दी गई है कि 'जिला प्रशासन, पटना द्वारा वीडियो निगरानी टीम के वीडियो फुटेज की जांच की गई. जांचोपरांत इस मामले में ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.'
30 अक्टूबर को हुई थी दुलारचंद यादव की हत्या
30 अक्टूबर को दुलारचंद यादव की मोकामा में हत्या हुई थी. वह जनसुराज के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसी दौरान जेडीयू के प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह का भी काफिला भीड़ से गुजरा, उसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई और इस दौरान भीड़ में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. हालांकि, इस मामले में अभी जांच-पड़ताल जारी है. अनंत सिंह समेत 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद पटना के एसपी ने बाढ़ जाकर अनंत सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेश होने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है और ऐसे में वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.
मोकामा सीट पर 25 सालों से अनंत सिंह का दबदबा
बता दें कि मोकामा विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीत रहे बाहुबली नेता और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का इस हॉट सीट पर दबदबा कायम है. बीते 25 सालों के अंदर केवल एक बार 2022 के उपचुनाव में बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उस दौरान एक मामले में अनंत सिंह को जेल हुई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी, उसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था, लेकिन चुनाव से कुछ महीने पहले अनंत सिंह जेल से छूटकर आए और नीतीश कुमार ने उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में फिर उतारा है, हालांकि, वह कुछ ही दिन बाद फिर से एक और हत्याकांड में जेल में चले गए. अनंत सिंह मोकामा में एक मजबूत नेता हैं और उनका इस सीट पर काफी दबदबा है.
दो चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं. इनमें पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होने वाली है. चुनावी नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement