CM आतिशी के 'क्राउड फंडिंग कैंपेन' पर कांग्रेस की अलका लांबा का बयान, ईमानदार है तो...
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जनता से मदद की अपील करते हुए क्राउड फंड कैंपेन शुरू किया है अब इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन में सहयोगी दल रहे कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने आतिशी के इस अभियान पर बड़ा हमला बोला है।
Follow Us:
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच भले ही सीधी टक्कर मानी जा रही हो लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस भी पूरे दम काम के साथ उतरी हुई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जनता से मदद की अपील करते हुए क्राउड फंड कैंपेन शुरू किया है अब इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन में सहयोगी दल रहे कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने आतिशी के इस अभियान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि "आतिशी आज जनता से पैसे मांग रही हैं अगर वह ईमानदार है तो अपने पैसे से चुनाव लड़े ना"
जनता सब देख रही
दिल्ली का चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी को सिर्फ बीजेपी से चुनौती नहीं मिल रही है बल्कि कांग्रेस भी इस बार उसे अच्छी खासी चुनौती दे रही है कांग्रेस पार्टी के नेता केजरीवाल के 10 साल आम आदमी पार्टी के तमाम योजनाओं पर सवाल उठाते हुए उन पर हमलावर है। अब मुख्यमंत्री आतिशी के अभियान पर सवाल उठते हुए अलका लांबा ने कई बड़ी बोली है। उन्होंने कहा "हमने और जनता ने देखा है कि आम आदमी पार्टी ने कैसे शराब घोटाला किया है। अब दिल्ली धोखे में नहीं आएगी। दिल्ली की जनता अब कांग्रेस को देख रही है। केजरीवाल और बीजेपी ने मिलकर दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। मैं अरविंद केजरीवाल से कहूंगी कि वह बीजेपी और आरएसएस मुख्यालय जाना बंद करें और जनता के बीच आए।"
आतिशी का नया कैंपेन
बतातें चले कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 'डोनेट फॉर आतिशी' कैंपेन की शुरुआत करते हुए ट्वीट करते हुए कहा था "पिछले 5 साल से बतौर विधायक, मंत्री और अब सीएम रहते आप मेरे साथ रहे। आप लोगों के समर्थन और आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं होता। एक युवा और शिक्षित महिला होने के नाते आपके विश्वास और दान में मुझे राजनीति में करियर बनाने का सपना देखने लायक बनाया। एक ऐसी राह जिस पर मैं अकेले नहीं चल सकती थी। अब जब एक और चुनाव अभियान हमारे सामने है, मुझे आप लोगों की फिर से जरूरत है। मेरे क्राउड फंडिंग कैंपेन में योगदान दीजिए।
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। इसके अलावा, पुरुष मतदाता की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement