'भारत में ही खेलना होगा, वरना अंजाम भुगतो...', ICC ने बांग्लादेश की अक्ल लगा दी ठिकाने, दिया आखिरी अल्टीमेटम
आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आखिरी डेडलाइन दे दी है. अगर वो भारत जाने को लेकर फैसला नहीं करता है तो उसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे, जिसकी भपाई वो कभी नहीं कर पाएगा.
Follow Us:
ICC ने बांग्लादेश को आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है. बांग्लादेशी टीम को भारत आकर ही खेलना होगा, उसके पास और कोई गुंजाईश नहीं बची है. बांग्लादेश क्रिकेट बार्ड यानी कि BCB को 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी योजना सुनिश्चित करने के लिए 21 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई है. अगर बांग्लादेश अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करता है तो उसकी जगह किसी दूसरी टीम को विश्व कप में जगह दी जा सकती है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है कि वह अपने ग्रुप स्टेज मैचों के लिए भारत जाने पर सहमत हो, अन्यथा स्कॉटलैंड को उनकी जगह टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा. स्कॉटलैंड को मौजूदा पुरुष टी20 रैंकिंग के आधार पर रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिलेगा.
बांग्लादेश को ICC का आखिरी अल्टीमेटम
यह अल्टीमेटम शनिवार को ढाका में आईसीसी और बीसीबी के बीच हुई बैठक के दौरान दिया गया. बैठक में भारत में सुरक्षा चिंताओं को लेकर बढ़ते तनाव पर चर्चा हुई. बीसीबी ने बीते दिनों बिना किसी वजह के, कथित तौर पर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार किया और अनुरोध किया कि उसके मैच भारत से शिफ्ट करके श्रीलंका में आयोजित किए जाएं. बोर्ड की चिंता मुख्य रूप से उस स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी की एडवाइजरी से उत्पन्न हुई, जिसे सभी 20 टीमों को भेजा गया था. इस एडवाइजरी में भारत में खतरे के स्तर को 'मीडियम से हाई बैंड' में बताया गया था.
हालांकि, आईसीसी ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेशी टीम या भारत में उनके खिलाफ कोई विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है. साथ ही बीसीबी द्वारा आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी आईसीसी ने अस्वीकार कर दिया, जिससे बांग्लादेश को अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं मिली. हालांकि ICC अपने मूल कार्यक्रम पर अडिग रही, जिसके तहत ग्रुप C में शामिल बांग्लादेश को मुंबई और कोलकाता में अपने मैच खेलने हैं.
ICC ने खारिज की बांग्लादेश की मांग
इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ICC ने बांग्लादेश की यह मांग भी खारिज कर दी है कि उनकी टीम की ग्रुपिंग आयरलैंड के साथ बदल दी जाए. मालूम हो कि आयरलैंड के सभी मैच श्रीलंका में निर्धारित हैं.
भारत में नहीं कोई सुरक्षा खतरा: ICC
ICC ने BCB को यह भरोसा भी दिया कि भारत में टीम की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है. बांग्लादेश को अपने चार ग्रुप स्टेज मैचों में से तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है, जो 7 फरवरी से शुरू होंगे. ICC के सख्त रुख को देखते हुए ये तय हो गया है कि बांग्लादेश को भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे नहीं तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. इतना ही नहीं बांग्लेशी टीम के ग्रुप, ग्रुप स्टेज के मैचों में भी कोई बदलाव नहीं होगा.
जय शाह हैं ICC के चेयरमैन!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ICC के चेयरमैन जय शाह हैं, वहीं CEO भी एक भारतीय संजोग गुप्ता हैं. हालांकि GM एक पाकिस्तानी है, जिसका नाम है वसीम खान है.
बीसीबी की सुरक्षा चिंताएं तब और बढ़ गईं जब बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने का निर्देश दिया. मुस्तफिजुर को पिछले साल केकेआर ने नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये की डील पर साइन किया था. रहमान को आईपीएल से रिलीज किए जाने को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंता के रूप में देख रहा है.
21 जनवरी तक बांग्लादेश को करना होगा फैसला
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश को 21 तारीख तक आईसीसी को जवाब देना होगा. अन्यथा उसकी जगह टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड की एंट्री हो सकती है. टी20 विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें