WTC Points Table: ओवल टेस्ट जीतते ही भारत ने लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड को दिया गहरा जख्म, देखें पॉइंट्स टेबल की लिस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबले जीतते ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी. यह भारत और इंग्लैंड दोनों की नए WTC चक्र में पहली टेस्ट सीरीज थी.
Follow Us:
अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे कम रनों के अंतर से ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने ओवल के मैदान पर झंडा गाड़ दिया है. 6 रनों की जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद आखिरी 2 टेस्ट में जिस तरीके से वापसी की उसने इंग्लैंड को गहरा जख्म दिया है. यही नहीं प्वाइंट्स टेबल में भी अंग्रेजों को पछाड़कर भारत ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. आखिरी टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है. भारत-इंग्लैंड सीरीज के समापन के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले और श्रीलंका दूसरे पायदान पर है.
100 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर
2025-27 के WTC चक्र में भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई, ऑस्ट्रेलिया बिना कोई मुकाबला हारे 100 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. बता दें कि कंगारुओं ने अब तक 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत मिली है. श्रीलंका दूसरे नंबर है. उसने 2 टेस्ट खेले हैं. इनमें 1 में जीत दूसरा ड्रॉ रहा है. इसलिए श्रीलंका के 66.67 अंक हैं.
अंग्रेजों को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबले जीतते ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी. यह भारत और इंग्लैंड दोनों की नए WTC चक्र में पहली सीरीज थी. दोनों ही टीमों ने 2 मुकाबले जीते और 2 हारे हैं. वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारत 46.67 अंकों के साथ तीसरे और इंग्लैंड 43.33 के साथ नंबर 4 पर है. आखिरी मुकाबला हारने से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है.
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का खाता नहीं खुला
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम WTC प्वाइंट्स टेबल की सबसे फिसड्डी टीम बनी हुई है. दोनों ही टीमों को अब तक एक भी मुकाबला जीतने को नहीं मिला है. बांग्लादेश पांचवें स्थान पर है और वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है. वेस्टइंडीज की बात की जाए, तो उसने अब तक 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इनमें एक में हार और दूसरा ड्रा हुआ है.
भारत के पास घरेलू सीरीज में नंबर एक पर पहुंचने का मौका
यह भी पढ़ें
बता दें कि भारतीय टीम अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर खेलेगी. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी. उसके बाद अगली सीरीज भी घरेलू मैदान पर ही खेली जाएगी. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. इंग्लैंड की अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, जहां उसे कंगारुओं की सरजमी पर 21 नवंबर से 5 टेस्ट की एशेज सीरीज खेलनी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें