Advertisement

WPL 2025: मुंबई ने यूपी को 8 विकेट से हराया ,पाइंट्स टेबल में टॉप पर जमाया कब्जा

143 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए नेट साइवर-ब्रंट के साथ हेले मैथ्यूज ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। 50 गेंदों पर 59 रन बनाए और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन की मैच विजयी साझेदारी की। हालांकि, रन-चेज मुंबई की शुरुआत धीमी रही, लेकिन नैट और हेले की साझेदारी ने यूपी के खिलाफ आसान जीत दिलाई।

Created By: NMF News
27 Feb, 2025
( Updated: 27 Feb, 2025
10:59 AM )
WPL 2025: मुंबई ने यूपी को 8 विकेट से हराया ,पाइंट्स टेबल में टॉप पर जमाया कब्जा
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2025 का 11वां मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यूपी वारियर्स को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई की टीम अंक तालिका में इस जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है।  

मुंबई के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 75 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी भी धाकड़ रही। नेट ने 18 रन देकर तीन विकेट भी झटके। डब्ल्यूपीएल में यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। मुंबई की घातक गेंदबाजी के आगे यूपी वारियर्स 9 विकेट खोकर 142 रन बना सकी।

143 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए नेट साइवर-ब्रंट के साथ हेले मैथ्यूज ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। 50 गेंदों पर 59 रन बनाए और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन की मैच विजयी साझेदारी की। हालांकि, रन-चेज मुंबई की शुरुआत धीमी रही, लेकिन नैट और हेले की साझेदारी ने यूपी के खिलाफ आसान जीत दिलाई।

यूपी वारियर्स जो एक बहुत छोटे टोटल के साथ मैच में संघर्ष कर रही थी। उन्हें मुंबई की पहली विकेट 6 रनों के भीतर मिली। दीप्ति शर्मा की गेंद पर यास्तिका भाटिया आउट हुईं। यूपी की टीम को लगा कि अगर यहां से एक दो विकेट मिल जाए तो मैच पर काबू पाया जा सकता है। मुंबई ने भी अपनी रणनीति के अनुसार, खेला और पावर प्ले में बिना कोई रिस्क लिए 33 रन बोर्ड पर लगा दिए।

हेले मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट यूपी के गेंदबाजों पर टूट रहे थे। 100 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी थी।

45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद हेली ने ग्रेस की लगातार दो गेंदों पर चौके लगाए। 16वें ओवर में कुल 22 रन आए।

हालांकि हेली 59 रन पर सोफी का शिकार हो गईं, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने बाकी कसर पूरी करते हुए मुंबई को एक आसान जीत दिलाई।

संक्षिप्त स्कोर:

यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 142/9 (ग्रेस हैरिस 45, वृंदा दिनेश 33; नैट साइवर-ब्रंट 3-18, संस्कृति गुप्ता 2-11) मुंबई इंडियंस से 17 ओवर में 143/2 (नैट साइवर-ब्रंट 75 नाबाद, हेले मैथ्यूज 59; दीप्ति शर्मा 1-25, सोफी एक्लेस्टोन 1-29)

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें