Advertisement

मोहम्मद शमी की जगह इस गेंदबाज़ को मिलेगा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका ?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा, लेकिन सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौरे पर जाने के लिए फिट हो पाएंगे?, वहीं इस दौरे के लिए मयंक यादव का नाम भी सामने आ रहा है, जिन्हें अपने टेस्ट डेब्यू का बेसब्री से इंतजार होगा। शमी की वापसी पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में मयंक यादव को भी मौका मिल सकता है।

Created By: NMF News
24 Oct, 2024
( Updated: 24 Oct, 2024
09:48 PM )
मोहम्मद शमी की जगह इस गेंदबाज़ को मिलेगा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका ?
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर । आईपीएल 2024 में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार भारत की टीम में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था। इस मौके को पूरी तरह भुनाने के बाद उन्हें अब टेस्ट टीम में भी जल्द एंट्री मिल सकती है। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा, लेकिन सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौरे पर जाने के लिए फिट हो पाएंगे?, वहीं इस दौरे के लिए मयंक यादव का नाम भी सामने आ रहा है, जिन्हें अपने टेस्ट डेब्यू का बेसब्री से इंतजार होगा। शमी की वापसी पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में मयंक यादव को भी मौका मिल सकता है।

उनके अनुभव की कमी तो टीम इंडिया को खलेगी ही लेकिन भरपाई करने के लिए कई दावेदार भी लाइन में हैं। आकाशदीप का नाम इसमें सबसे आगे है लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली का मानना है कि टीम इंडिया को युवा पेसर मयंक यादव पर दांव चलना चाहिए।

ली ने फॉक्स क्रिकेट के ‘द फॉलो ऑन’ पॉडकास्ट पर कहा, "अगर शमी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने के लिए समय पर तैयार नहीं होते हैं, तो भारत युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव के साथ जा सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2024 से एक शानदार ब्रेकआउट स्टार्ट किया। उसके बाद इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ उनका टी20 डेब्यू भी शानदार रहा। यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए दौरे पर जाने वाले रिजर्व खिलाड़ियों में से एक हैं।"

उन्होंने कहा, "वह एक पूरा पैकेज है और अभी बिल्कुल फ्रेश टैलेंट है। लेकिन अगर मोहम्मद शमी तैयार नहीं हैं तो मैं उसके साथ जाने के लिए इच्छुक हूं। कम से कम उसे टीम में शामिल करें। मुझे लगता है कि वह ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा।"

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें