क्या SRH के खिलाफ खेलेंगे Shubman Gill... खुद दिया अपनी हेल्थ पर अपडेट
मैच के बाद गिल ने बताया कि जीटी की मेडिकल टीम ने उन्हें फील्डिंग नहीं करने की सलाह दी थी। यह एक एहतियातन दम था ताकि वह अगले मैच के लिए पूरी तरह से फिट हों।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
RR के खिलाफ गिल ने बनाए 50 गेंदों में 84 रन
गिल ने इस मैच में 50 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी. दूसरी पारी में गिल की जगह इशांत शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए, जबकि उपकप्तान राशिद खान ने कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला. जीटी को इस मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
मैच के बाद गिल ने बताया कि जीटी की मेडिकल टीम ने उन्हें फील्डिंग नहीं करने की सलाह दी थी. यह एक एहतियातन दम था ताकि वह अगले मैच के लिए पूरी तरह से फिट हों.
गिल ने दिया अपनी हेल्थ पर अपडेट
गिल ने कहा, "मुझे पीठ में थोड़ी जकड़न महसूस हुई और दो दिन बाद ही हमारा फिर मैच था. इसलिए फिजियो ने मुझे जोखिम ना लेने की सलाह दी थी."
कल की हार के बावजूद जीटी की टीम नौ में से छह मैच जीतकर अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में है और आईपीएल 2025 के प्ले ऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है.
SRH के खिलाफ मैच को लेकर क्या बोले गिल
गिल ने कहा, "हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पिछले मैच में हमें जीत मिली या हार. हम इसे एक अन्य मैच की तरह ही लेंगे और अगले मैच के लिए आगे बढ़ेंगे. हमारा अगला मैच अहमदाबाद में है, जहां हमने अच्छा किया है. उम्मीद है कि हम उस लय को बरकरार रखेंगे."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें