Advertisement

2036 ओलंपिक गेम की भारत करेगा मेजबानी? केंद्रीय खेल मंत्रालय ने IOC से की पेशकश, इस शहर में हो सकता है आयोजन

भारत ने साल 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी पेश की है. भारतीय ओलंपिक समिति की अध्यक्ष पीटी उषा के नेतृत्व में केंद्रीय खेल मंत्रालय और गुजरात सरकार के प्रतिनिधि ने IOC के अधिकारियों से बातचीत की है. खबरों के मुताबिक, भारत ने मेजबानी मिलने पर होस्ट सिटी के तौर पर अहमदाबाद शहर का नाम सुझाया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने मेजबानी के लिए किसी शहर का नाम बतौर होस्ट सामने रखा है.

02 Jul, 2025
( Updated: 02 Jul, 2025
06:21 PM )
2036 ओलंपिक गेम की भारत करेगा मेजबानी? केंद्रीय खेल मंत्रालय ने IOC से की पेशकश, इस शहर में हो सकता है आयोजन

दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट आयोजन के लिए भारतीय खेल मंत्रालय ने साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी पेश की है. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के नेतृत्व में गुजरात सरकार और केंद्रीय खेल मंत्रालय के कई प्रतिनिधियों ने लूजान में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिकारियों से मुलाकात की. बता दें कि भारत कई वर्षों से इस आयोजन की मेजबानी की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है. वहीं हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा था कि वह भविष्य के ओलंपिक खेलों की मेजबानी प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा रहा है. ऐसे में यह बैठक IOC के उस बयान के कुछ ही दिन बाद हुई है.

इस शहर में हो सकता है आयोजन?  

भारतीय ओलंपिक समिति की अध्यक्ष पीटी उषा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने साल 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए IOC के अधिकारियों से मुलाकात की है. इसमें गुजरात सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. खबरों के मुताबिक, इस प्रतिनिधिमंडल ने भारत को मेजबानी मिलने पर बतौर होस्ट अहमदाबाद शहर के नाम की दावेदारी पेश की है. ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने मेजबानी के लिए किसी शहर का नाम बतौर होस्ट सामने रखा है. 

यह भी पढ़ें

2034 की मेजबानी इस शहर को मिली

साल 2024 में ओलंपिक की मेजबानी फ्रांस के पेरिस शहर को मिली थी. साल 2026 की मेजबानी इटली के मिलान कॉर्टिना शहर को मिली है. 2028 अमेरिका के लॉस एंजिल्स, 2030 फ्रांस के फ्रेंच ऐल्प्स, 2032 ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन और 2034 की मेजबानी अमेरिका के साल्ट लेक सिटी को मिली है. 

2036 की मेजबानी की रेस में कई देश शामिल 

साल 2036 की मेजबानी की रेस में भारत सहित सऊदी अरब, तुर्किये और चिली जैसे देश भी दौड़ में शामिल हैं. बता दें कि भारत सरकार ने पिछले साल 1 अक्टूबर को IOC को लेटर लिखकर मेजबानी की इच्छा जाहिर की थी. 

क्या कहा भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने?

भारतीय ओलंपिक समिति की अध्यक्ष पीटी उषा ने मेजबानी मिलने के सवालों पर कहा है कि 'यह ओलंपिक सिर्फ एक भव्य आयोजन नहीं होगा, बल्कि कई पीढ़ियों तक असर डालने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन होगा.' वहीं अहमदाबाद शहर को होस्ट सिटी के रूप में चुने जाने के सवालों पर गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी का कहना है कि 'IOC के साथ मिलकर हम इस सपने को साझा करने की कोशिश में है. आने वाले महीनों में हम एक मजबूत साझेदार बनेंगे.'

3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है भारत 

आपको बता दें कि अब तक भारत 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम की मेजबानी कर चुका है. आखिरी बार भारत ने साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी. उससे पूर्व साल 1951 और 1982 में एशियाई गेम्स को भी होस्ट कर चुका है. तीनों ही आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था.

Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें