Advertisement

रणजी ट्रॉफी मे भी नहीं चला विराट का बल्ला 6 रन बनाकर हुए क्लीन बोल्ड ,मायूस हुए फैंस

दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के आसपास सुरक्षा उपायों पर कल शाम डीडीसीए के लोगों के साथ एक बैठक की और दूसरे दिन के खेल के लिए और अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का फैसला किया।

Created By: NMF News
31 Jan, 2025
( Updated: 10 Dec, 2025
09:20 AM )
रणजी ट्रॉफी मे भी नहीं चला विराट का बल्ला 6 रन बनाकर हुए क्लीन बोल्ड ,मायूस हुए फैंस
दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम में 15,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल के लिए अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखने के लिए प्रशंसक सुबह 6 बजे से स्टेडियम के बाहर लाइन में खड़े थे। सुरक्षा कर्मियों ने आईएएनएस को बताया कि सुबह 8 बजे से सभी गेट खोल दिए गए थे।

दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के आसपास सुरक्षा उपायों पर कल शाम डीडीसीए के लोगों के साथ एक बैठक की और दूसरे दिन के खेल के लिए और अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का फैसला किया।

डीडीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि खेल के दौरान कोई क्रिकेट फैंस मैदान पर न भागे, इसलिए बाउंड्री लाइन पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।"

मैच के पहले दिन, एक उत्सुक प्रशंसक गौतम गंभीर स्टैंड से होते हुए मैदान पर मौजूद कोहली के पैर छूने के लिए दौड़ गया था। यह सब मैच के 12वें ओवर के दौरान हुआ। सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे ले जाया गया। दूसरी स्लिप पर खड़े कोहली ने सुरक्षाकर्मियों से फैन से न टकराने का इशारा किया था।

मैच की बात करें तो दिल्ली दूसरे दिन का खेल 10 ओवर में 41/1 से शुरू किया ।लेकिन दिल्ली की शुरुवात अच्छी नहीं रही दूसरे सेशन में दिल्ली ने 37 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बना लिया । विराट की बल्लेबाज़ी देखने के लिए दिल्ली मे दूसरे दिन भारी मात्रा मे फैंस आए ।लेकिन विराट के फैंस को निराशा हांथ लगी । हिमांशु सागवान ने 6 रन के स्कोर पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड कर दिया । 

पहले दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज उपेन्द्र यादव ने 177 गेंदों में शानदार 95 रन बनाए, जिससे रेलवे ने 67.4 ओवर में 241 रन बनाए। उन्होंने कर्ण शर्मा के साथ 104 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 106 गेंदों में अर्धशतक बनाया और हिमांशु सांगवान के साथ 59 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 29 रन बनाकर रेलवे को सम्मानजनक स्कोर हासिल करने में मदद की।

दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर सुमित माथुर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने दो-दो विकेट लिए।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें