Advertisement

वैभव सूर्यवंशी के शतक पर सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक... दिग्गज़ खिलाडियों ने की दिल खोलकर तारीफ

ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को सराहा, नौ दिन बाद इस 14-वर्षीय लड़के ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ अपने सिर्फ तीसरे आईपीएल मैच में 35 गेंदों में शतक लगाया और पुरूष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने।

Author
29 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
12:44 PM )
वैभव सूर्यवंशी के शतक पर सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक... दिग्गज़ खिलाडियों ने की दिल खोलकर तारीफ
वैभव सूर्यवंशी ने जब आईपीएल की अपनी पहली गेंद को लेग साइड में हटकर शार्दुल ठाकुर पर कवर के ऊपर से छक्का मारा था, तो विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत उन्हें ठिठक कर देखने लगे थे। नौ दिन बाद इस 14-वर्षीय लड़के ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ अपने सिर्फ तीसरे आईपीएल मैच में 35 गेंदों में शतक लगाया और पुरूष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं, वहीं सबसे तेज आईपीएल  शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद वह दूसरे नंबर पर आते हैं। आइए देखते हैं उन्हें सोशल मीडिया में क्या प्रतिक्रिया मिली :
 
वैभव के फैन हुए दिग्गज खिलाड़ी जमकर की तारीफ


लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर कहा,'' वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का हस्तांतरण करना एक शानदार पारी का नुस्खा है।

अंतिम परिणाम: 38 गेंदों पर 101 रन।

बहुत बढ़िया खेले 

यूसुफ पठान ने कहा, ''युवा वैभव सूर्यवंशी को किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज आईपीएल शतक का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई! राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ऐसा होते देखना और भी खास है, जैसा कि मैंने किया। युवाओं के लिए इस फ्रेंचाइजी में वाकई कुछ जादुई है। 

शिखर धवन ने कहा, ''आज आरआर ने क्या शानदार प्रदर्शन किया! युवा वैभव सूर्यवंशी की शानदार पारी, किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज आईपीएल शतक, वो भी सिर्फ 14 साल की उम्र में!
यशस्वी ने 40 गेंदों पर बनाए 70 रन 

यशस्वी जायसवाल की 40 गेंदों पर 70 रन की अविश्वसनीय पारी, आपकी ओपनिंग साझेदारी देखने लायक थी। जीटी, आप इस सीजन में सबसे बेहतरीन हैं, मजबूती से आगे बढ़ते रहिए!''

मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''इस युवा खिलाड़ी का कत्लेआम देखा।अविश्वसनीय !
सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कहा,''14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे?!! यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी - नाम याद रखें! निडर रवैये के साथ खेलना। अगली पीढ़ी को चमकते हुए देखकर गर्व होता है!''
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा, ''वैभव सूर्यवंशी, क्या अविश्वसनीय प्रतिभा है...महज 14 साल की उम्र में शतक बनाना अवास्तविक है। चमकते रहो भाई...।''


टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें