IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में नहीं जाएंगे तीनों सेना प्रमुख, BCCI ने दिया था निमंत्रण, आखिर क्या रही वजह
आईपीएल सेरेमनी के लिए BCCI द्वारा सेना के तीनों प्रमुखों को दिए गए आमंत्रण को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, तीनों ही सेना के प्रमुख फाइनल मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगे.

Follow Us:
आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में सेना के तीनों प्रमुखों के शिरकत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि BCCI ने तीनों ही सेनाओं के प्रमुखों को खास आमंत्रण दिया था, लेकिन खबर आ रही है तीनों ही प्रमुख इसमें शामिल नहीं होंगे. बता दें कि 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान BCCI ने ऑपरेशन सिंदूर को सेलिब्रेट करने का खास प्लान बनाया है. यह फाइनल पूरी तरीके से सशस्त्र बलों के लिए समर्पित है. इनमें शहीद हुए जवानों और आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का भी फैसला किया गया था.
IPL फाइनल सेरेमनी में सेना के तीनों प्रमुख नहीं होंगे शामिल
बता दें कि थल सेना के प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह को आईपीएल फाइनल सेरेमनी के लिए खास आमंत्रण दिया गया था. बीसीसीआई ने आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के साथ मिलकर टूर्नामेंट के समापन को खास बनाने का प्लान तैयार किया था, लेकिन तीनों ही सेना प्रमुखों के न आने से देश की जनता और बीसीसीआई को निराशा हाथ लगी है. हालांकि, किन कारणों की से वह शामिल नहीं हो पा रहे. इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है.
हर मुकाबले में सेना को दिया जा रहा सम्मान
आईपीएल के दौरान भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बीसीसीआई ने हर एक मुकाबले में सेलिब्रेट किया है. किसी भी मुकाबले से पहले से पहले चाहे राष्ट्रगान बजना हो या विशाल स्क्रीन पर धन्यवाद 'सशस्त्र बल' का संदेश देना हो, BCCI ने देश की सेना को प्रमुखता के साथ सलाम किया है.
एक हफ्ते के लिए रद्द हुआ था आईपीएल
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान आईपीएल के कुछ मुकाबले एक हफ्ते के लिए टाल दिए गए थे. 9 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब- दिल्ली के मुकाबले को रद्द कर दिया गया था. इस दौरान दोनों ही देशों के बीच हवाई हमले हो रहे थे. करीब 1 हफ्ते बाद 17 मई से दूसरे चरण का मुकाबला शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें
3 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
IPL 2025 अपने आखिरी दौर में है. इनमें क्वालीफायर 1 का मुकाबला बेंगलुरु और पंजाब के बीच खेला गया. जहां बेंगलुरु की टीम ने पंजाब को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है. आज गुजरात और मुम्बई के बीच एलिमिनेटर का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में पंजाब से भिड़ेगी.