Advertisement

Mohammad Siraj की जबरदस्त गेंदबाजी का फैन हुआ दिग्गज़ ,कह दी बड़ी बात

आईपीएल 2025 : विलियमसन ने की सिराज की तारीफ, कहा- उनकी जोशीली और आक्रामक बॉलिंग ने बदला मैच

Created By: NMF News
03 Apr, 2025
( Updated: 03 Apr, 2025
08:10 PM )
Mohammad Siraj की जबरदस्त गेंदबाजी का फैन हुआ दिग्गज़ ,कह दी बड़ी बात
न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन ने मोहम्मद सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी की तारीफ की, जिसने गुजरात टाइटंस (जीटी) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सिराज ने पूरे जोश और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की और अपनी पूर्व टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 

सिराज ने सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी का असर ऐसा रहा कि आरसीबी की टीम महज 42 रन पर 4 विकेट गंवा बैठी और 20 ओवर में 169/8 का स्कोर बना पाई। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

विलियमसन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "सिराज को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की परिस्थितियों की अच्छी समझ है। उन्होंने पूरे जोश के साथ गेंदबाजी की, आक्रामक अंदाज में टीम का नेतृत्व किया और बहुत अच्छी गति से गेंदें डालीं। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलना ही था। वहीं, दूसरी पारी में जोस बटलर अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर आए, लेकिन सिराज ने शुरुआती ओवरों में ही मैच की दिशा तय कर दी थी।"

170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को शुभमन गिल (14) और साई सुदर्शन (49) ने तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की और लिविंगस्टोन की गेंद पर छक्का जड़कर महज 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

रदरफोर्ड ने भी 18 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली, जबकि बटलर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 17.5 ओवर में ही टीम को जीत दिलाई और गुजरात टाइटंस की यह लगातार दूसरी जीत रही।

विलियमसन ने कहा, "नई टीम में आने का जोश कुछ अलग ही होता है और जोस बटलर को गुजरात टाइटंस में यही अनुभव मिला। टीम का माहौल शानदार है। मुझे सबसे ज्यादा यह पसंद आ रहा है कि जब दूसरे बड़े बल्लेबाज हर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश कर रहे हैं, बटलर अपनी रणनीति पर पूरी तरह भरोसा रखते हैं और उसी के अनुसार खेलते हैं। पिछले आठ सालों में बटलर लगातार दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं और उन्होंने कई मैच जिताए हैं। आज भी उन्होंने यही किया, जो गुजरात टाइटंस के लिए आगे के मुकाबलों में अच्छा संकेत है।"

गुजरात टाइटंस अब तीन मैचों में चार अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और यह टीम अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें