Advertisement

टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को होगा , मुंबई में होगी चयन समिति की बैठक

टी20 विश्व कप 2026 की भारतीय टीम कैसी होगी, इस पर भारतीय फैंस की नजरें हैं. शुभमन गिल लंबे समय से इस फॉर्मेट में प्रभावित नहीं कर पाए हैं.

Author
19 Dec 2025
( Updated: 19 Dec 2025
12:00 PM )
टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को होगा , मुंबई में होगी चयन समिति की बैठक
Image Credit_ IANS

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शनिवार को टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान शनिवार को होगा.

टी20 विश्व कप टीम को लेकर फैंस की बढ़ी उत्सुकता

बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सीनियर पुरुष चयन समिति शनिवार को मुंबई में बैठक करेगी. बैठक में न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी. टीम चयन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा जिसे कप्तान सूर्यकुमार यादव और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर संबोधित करेंगे. 

टी20 विश्व कप 2026 की भारतीय टीम कैसी होगी, इस पर भारतीय फैंस की नजरें हैं. शुभमन गिल लंबे समय से इस फॉर्मेट में प्रभावित नहीं कर पाए हैं. क्या वे विश्व कप की टीम में होंगे और अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत के लिए बतौर ओपनर उन्हें टीम में रखा जाएगा, या नहीं, और रिंकू सिंह की वापसी होगी या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. 

विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड सीरीज

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. 

7 फरवरी से शुरू होगा टी20 विश्व कप 2026

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा. विश्व कप भारत और श्रीलंका के 8 वेन्यू पर खेला जाएगा. इस बार विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इटली पहली बार टी20 विश्व कप का हिस्सा है.

ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान की टक्कर

भारतीय टीम गत विजेता है. विश्व कप में टीम इंडिया को यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपने ग्रुप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.

 

यह भी पढ़ें

भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज यूएसए के खिलाफ करेगी. टी20 विश्व कप का ये 10वां संस्करण है. 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले संस्करण में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम चैंपियन बनी थी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें