Advertisement

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें हुई लीक ! पठान, रमन ने जताई नाखुशी

बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली 184 रनों की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। यह भी बताया गया कि हेड कोच गौतम गंभीर ने मेलबर्न में मिली हार के बाद अपनी ड्रेसिंग रूम स्पीड में कहा कि 'बहुत हो गया', ऐसे में माहौल बहुत अच्छा नहीं है।

Author
01 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:37 AM )
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें हुई लीक ! पठान, रमन ने जताई नाखुशी
भारत के पूर्व क्रिकेटरों इरफान पठान और डब्ल्यूवी रमन ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में उथल-पुथल की खबरों पर नाराजगी व्यक्त की है।  

बुधवार को एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली 184 रनों की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। यह भी बताया गया कि हेड कोच गौतम गंभीर ने मेलबर्न में मिली हार के बाद अपनी ड्रेसिंग रूम स्पीड में कहा कि 'बहुत हो गया', ऐसे में माहौल बहुत अच्छा नहीं है।

यह भी बताया गया कि गंभीर ने खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कुछ प्लेयर अपने स्वाभाविक खेल के नाम पर कुछ भी करने की कोशिश कर रहे हैं, वह परिस्थितियों के अनुसार शॉट्स नहीं लगा रहे हैं। रिपोर्ट यह भी दावा करती है गंभीर ने कहा कि उन्होंने पिछले छह महीने में टीम को अपने हिसाब से खेलने की काफी छूट दे दी है लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में वह तय करेंगे कि कैसे खेलना है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जो खिलाड़ी गंभीर के पहले से तय रणनीति के अनुसार नहीं चलते उनको 'धन्यवाद' कह दिया जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को शामिल करने का फैसला किया था, जिसे चयन समिति ने खारिज कर दिया था।

हालांकि, रिपोर्ट से आ रही जानकारी से पठान और रमन खास प्रभावित नहीं हैं। भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज इरफान पठान ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "ड्रेसिंग रूम में क्या होता है, उसे ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए!"

वहीं, रमन ने कहा, "टीम इंडिया के पास सीरीज ड्रॉ करने का मौका है। इसलिए, उन्हें अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने दिया जाना चाहिए। यह चुनिंदा लीक और आग भड़काने का समय नहीं है। मेरा विनम्र विचार है।"

श्रीवत्स गोस्वामी, जो 2008 में भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे, ने भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम से लीक होने पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "ड्रेसिंग रूम की चैट मीडिया में कैसे लीक हुई? यह तो बिल्कुल भी ठीक नहीं है!"


Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें