बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएगी टीम इंडिया, अगले 1 साल के लिए टला दौरा, जानिए क्या रही वजह?
टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है. अगस्त में 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश जाने वाली टीम इंडिया अब सितंबर 2026 में यह दौरा दौरा करेगी. इसके लिए दोनों ही बोर्ड उचित समय पर नई तारीखों का ऐलान करेंगे.

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है. अगस्त में खेले जाने वाले 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज अब अगले 1 साल के लिए टाल दी गई है. इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से दी गई है. पिछले कई दिनों से इस दौरे पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब ऑफिशियल रूप से यह दौरा रद्द कर दिया गया है. वहीं भारतीय फैंस का विराट और रोहित शर्मा का इंटरनेशनल मुकाबले में देखने का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने T20 और टेस्ट मुकाबले से संन्यास ले लिया है. ऐसे में वह सिर्फ वनडे मुकाबले में ही खेलते दिखाई देंगे.
क्यों रद्द हुआ बांग्लादेश दौरा?
बता दें कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ भू -राजनीतिक तनाव के चलते भारत सरकार के अनुरोध पर बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ उसी की मेजबानी में खेले जाने वाले 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज को रद्द कर कर दिया है. यह मुकाबला अगस्त में खेला जाना था.
BCCI ने जारी किया बयान
BCCI की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'बीसीबी और बीसीसीआई ने अगस्त 2025 में बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाली 3 वनडे और 3 T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को सितंबर 2026 तक के लिए टालने पर सहमति जताई है. यह दोनों ही बोर्ड की तरफ से लिया गया फैसला है. हमने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और शेड्यूलिंग सुविधा को भी ध्यान में रखा है. बीसीबी इस प्रशिक्षित सीरीज के लिए सितंबर 2026 में भारत का स्वागत करने के लिए तैयार है. नई तारीख की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.'
अप्रैल में जारी किया हुआ था शेड्यूल
बता दें कि अप्रैल महीने में बीसीबी और भारत ने मिलकर बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल जारी किया था. इस दौरे में 17, 20, 23 अगस्त को 3 वनडे और 26, 29 और 31 अगस्त को 3 T20 मुकाबले खेले जाने थे. यह सभी मुकाबले मीरपुर और चटगांव में होने थे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने का इंतजार बढ़ा
टेस्ट और T20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को इस दौरे के रद्द होने से निराशा हाथ लगी है. अब ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को फैंस 4 महीने बाद यानी नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ही देख पाएंगे. रोहित और विराट दोनों ने एक साल पहले T20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ियों ने कुछ दिनों के अंतराल पर टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा की थी.