Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका ,नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह हुए चोटिल

नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह चोटिल ,सीनियर चयन समिति ने इन दो खिलाड़ियों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है।

Author
25 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:23 AM )
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका ,नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह  हुए चोटिल
ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट लगी। वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। रेड्डी आगे की देखभाल के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे। 

बीसीसीआई ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि 22 जनवरी को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय रिंकू सिंह की पीठ में ऐंठन आ गई थी। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है। वह चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं।

सीनियर चयन समिति ने इन दो खिलाड़ियों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है। भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और सीरीज का दूसरा मैच आज चेन्नई में खेला जाएगा। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारत की नवीनतम टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान ), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें