Advertisement

T20 World Cup 2026: भारतीय टीम के ऐलान के बाद सूर्या का बड़ा बयान, बोले-हमारे पास कई विकल्प हैं

खुद सूर्यकुमार की हालिया फॉर्म चर्चा का मुख्य विषय रही है. सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के 4 मुकाबलों में महज 8.50 की औसत के साथ 34 रन बनाए.

Author
20 Dec 2025
( Updated: 20 Dec 2025
06:18 PM )
T20 World Cup 2026: भारतीय टीम के ऐलान के बाद सूर्या का बड़ा बयान, बोले-हमारे पास कई विकल्प हैं
Image Credites_IANS

टी20 विश्व कप 2026 के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसे संतुलित टीम बताते हुए खुशी जताई है कि टीम इंडिया के पास बहुत सारे कॉम्बिनेशन हैं.

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने कहा, "टीम संतुलित दिख रही है. हमने सभी स्थानों को शानदार तरीके से भरा है. हमारे पास बहुत सारे अलग-अलग कॉम्बिनेशन हैं. इसलिए हम काफी खुश हैं."

तिलक वर्मा की भूमिका पर क्या बोले सूर्या?

तिलक वर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे और गौतम भाई (गौतम गंभीर) को लगने लगा है कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन थोड़ा ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है, लेकिन हमने तिलक के लिए बैटिंग ऑर्डर में वह पोजीशन तय कर दी है."

टॉप ऑर्डर को लेकर स्पष्ट रणनीति

टीम के टॉप-ऑर्डर कॉम्बिनेशन पर कप्तान सूर्या ने कहा, "इस फॉर्मेट में अच्छी शुरुआत करना जरूरी है. हम पावरप्ले को अपने नाम करना चाहते थे, और जब हमने विश्लेषण किया कि हम ऐसा कैसे कर सकते हैं, तो हमने इस कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया."

खराब फॉर्म पर सूर्यकुमार का जवाब

खुद सूर्यकुमार की हालिया फॉर्म चर्चा का मुख्य विषय रही है. सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के 4 मुकाबलों में महज 8.50 की औसत के साथ 34 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 4 चौके और 1 छक्का ही निकला.

जब कप्तान से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "आप अपने पुराने वीडियो देखते हैं जहां आपने अच्छी बल्लेबाजी की है. मैं असल में नेट्स में बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा हूं. यह दौर थोड़ा लंबा हो गया है. हर कोई अपने करियर में इससे गुजरता है. मुझे पता है कि क्या करना है और किस चीज पर काम करना है. हमारे पास न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच हैं जहां मैं अपनी फॉर्म वापस हासिल कर सकता हूं."

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें