Advertisement

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी : बड़ौदा ने रचा इतिहास, T20 में बन गए 349 रन

क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा टीम ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में सिक्किम के ख़िलाफ़ 349 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए टी20 के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Created By: NMF News
05 Dec, 2024
( Updated: 11 Dec, 2025
03:30 AM )
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी : बड़ौदा ने रचा इतिहास, T20 में बन गए 349 रन
इंदौर, 5 दिसंबर । बड़ौदा की टीम ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में सिक्किम के ख़िलाफ़ 349 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए टी20 के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस पारी के साथ, बड़ौदा ने ज़िम्बाब्वे के 344 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का नया रिकॉर्ड बना लिया है। बड़ौदा ने सिक्किम को सात विकेट पर 86 रन पर रोककर 263 रन से यह मैच जीता।  


क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम ने इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की। भानु पनिया ने सबसे ज़्यादा 51 गेंदों पर नाबाद 134 रन बनाए। इसके अलावा शिवालिक शर्मा (17 गेंदों में 53 रन), अभिमन्यु सिंह (17 गेंदों में 55 रन), और विष्णु सोलंकी (16 गेंदों में 50 रन) ने तेज़ अर्धशतक लगाए।

इस मैच में छक्कों का भी नया रिकॉर्ड बना। बड़ौदा ने अपनी पारी में 37 छक्के लगाए, जो टी20 इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज़्यादा हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के नाम था, जिसने गाम्बिया के ख़िलाफ़ 27 छक्के मारे थे।

कुल 37 छक्के किसी मैच की दोनों पारियों में मिलाकर पांचवें सबसे बड़े आंकड़े हैं। अगर सिक्किम अपनी पारी में 6 छक्के लगा लेता , तो यह टी20 मैच में सबसे ज़्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड बन जाता।

बड़ौदा के इस प्रदर्शन के बाद सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के ग्रुप बी में नॉकआउट की रेस और भी दिलचस्प हो गई है। बड़ौदा इस ग्रुप में 24 अंकों के साथ शीर्ष पर आ गया है, गुजरात भी 24 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि सौराष्ट्र 20 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसके पास एक मैच बचा हुआ है। 

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें