Advertisement

बाबर आज़म का समर्थन करना फखर जमान को पड़ा भारी ,पीसीबी ने भेजा नोटिस

बाबर आजम का समर्थन करने पर फखर जमान को पीसीबी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

Created By: NMF News
15 Oct, 2024
( Updated: 15 Oct, 2024
11:06 PM )
बाबर आज़म का समर्थन करना फखर जमान को पड़ा भारी ,पीसीबी ने भेजा नोटिस
मुल्तान , 15 अक्टूबर । इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जारी टेस्ट श्रृंखला में Babar Azam को पाकिस्तान के दल से बाहर किए जाने के बाद फ़ख़र ज़मान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाबर को बाहर किए जाने की ख़बर बाहर आने पर फ़ख़र ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर इस संबंध में टिप्पणी की थी जबकि उस समय तक पीसीबी ने अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा भी नहीं की थी। 

फ़ख़र ने इस फ़ैसले को चिंताजनक बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक बाबर को बाहर किया जाना ग़लत संदेश देगा। फ़ख़र ने पीसीबी को खिलाड़ियों को नीचा दिखाने के बजाय उन्हें संरक्षित करने की मांग की थी।

पीसीबी ने इस पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया है कि बोर्ड ने पाकिस्तान में इस खेल को बदनाम करने के लिए फ़ख़र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पीसीबी ने कहा है कि एक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के नाते फ़ख़र को अपने एंप्लॉयर के ख़िलाफ़ सार्वजनिक तौर पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। ऐसा माना जा रहा है कि पीसीबी फ़ख़र द्वारा निजी तौर पर शिकायत न किए जाने को लेकर नाराज़ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़ख़र ने अब तक उस नोटिस का जवाब नहीं दिया है। आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर जुर्माना फ़ख़र के जवाब पर निर्भर करेगा। अभी की स्थिति के अनुसार फ़ख़र ने उसके बाद कोई टिप्पणी नहीं की है और उनका पोस्ट अभी भी एक्स पर मौजूद है।

पिछले दो वर्ष से टेस्ट में ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे बाबर को बाहर किए जाने के पीछे पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ़्रीका में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला का हवाला देते हुए कहा था कि बाबर को आराम दिया गया है। हालांकि पीसीबी का यह दावा गले उतरने लायक इसलिए भी नहीं था क्योंकि बाबर ने ख़ुद पीसीबी से किसी तरह के आराम की मांग नहीं थी बल्कि वह तो इस समय जारी टेस्ट मैच खेलने के इच्छुक थे। पाकिस्तान इस समय श्रृंखला में 0-1 से पीछे है।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें