Advertisement

शुभमन गिल के जल्दी आउट होने पर बोले स्टुअर्ट क्लार्क- "उनका थोड़ा ध्यान भंग हुआ"

स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का थोड़ा ध्यान भटकना उनके आउट होने का कारण बना। शुक्रवार को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें आउट किया।

Created By: NMF News
06 Dec, 2024
( Updated: 06 Dec, 2024
03:00 PM )
शुभमन गिल के जल्दी आउट होने पर बोले स्टुअर्ट क्लार्क- "उनका थोड़ा ध्यान भंग हुआ"
एडिलेड, 6 दिसंबर । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का थोड़ा ध्यान भटकना उनके आउट होने का कारण बना। शुक्रवार को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें आउट किया। 

शुभमन पर्थ टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। उन्होंने वापसी करते हुए पांच शानदार चौके लगाए। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं दिखाई। इससे पहले उन्होंने मनीका ओवल में पिंक-बॉल प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक लगाया था।

हालांकि, 22वें ओवर की पहली गेंद पर, बोलैंड की हाफ-वॉली को फ्लिक करने की कोशिश में शुभमन चूक गए और 31 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 51 गेंदें खेलीं, लेकिन आउट होने से पहले अंतिम 29 गेंदों में सिर्फ 2 ही खेल पाए थे। यही उनकी आउट होने की वजह बनी।

स्टुअर्ट क्लार्क ने एबीसी रेडियो पर कहा, "मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कर रहे थे। गेंद उनके पैड के सबसे निचले हिस्से पर लगी। ये एक हाफ-वॉली थी, जिसे उन्होंने मिस कर दिया। उन्होंने रिव्यू क्यों लिया, ये भी समझ नहीं आया। शायद उन्हें लगा होगा कि वह लाइन के बाहर हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वह खेल को धीमा करने की कोशिश में फंस गए थे।"

क्लार्क ने आगे कहा, "शुभमन ने खुद को भटकने दिया। ओवर के बीच में वह ऋषभ पंत से बात करने चले गए, और यह दिखा कि वे खेल को धीमा करने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से उनका ध्यान भंग हुआ।"

पहले सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवाए और स्कोर 82/4 हो गया। पहले भारत का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन इन झटकों ने सेशन का फायदा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया। डिनर ब्रेक के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो और विकेट मिल चुके हैं।

क्लार्क ने यह भी कहा, "पहले सेशन में हमने सबकुछ देखा। यह टेस्ट बहुत तेज गति से आगे बढ़ने वाला है। इस पिच और मौसमी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।"

Input: IANS

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement