स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह बने बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीएम योगी ने खेल कोटे से दिया बड़ा तोहफा
यूपी की योगी सरकार ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है. ऐसे में रिंकू अब न सिर्फ एक क्रिकेटर, बल्कि एक अधिकारी के तौर पर भी जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि रिंकू सिंह को खेल कोटे के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद मिला है.
Follow Us:
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह अब एक अधिकारी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. यूपी की योगी सरकार ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. अपने टैलेंट के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह ने यूपी की योगी सरकार का भी दिल जीता है. जिसका उन्हें इनाम मिला है. 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में जन्में स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपने छोटे से करियर में काफी पहचान बनाई है. अपने संघर्ष भरे जीवन में कड़ी मेहनत के दम पर क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाया है. बता दें कि रिंकू सिंह को योगी सरकार ने खेल कोटे के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद सौंपा है.
क्रिकेटर रिंकू सिंह बने बेसिक शिक्षा अधिकारी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और रिंकू सिंह अब यूपी के शिक्षा विभाग में बतौर अधिकारी नजर आएंगे. योगी सरकार ने उन्हें बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दी है. यह भर्ती प्रक्रिया खेल कोटे के तहत हुई है. इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र और देश के सभी राज्यों में खेल कोटे के तहत हजारों खिलाड़ियों को नौकरी मिल चुकी है. इनमें यूपी में भी कई क्रिकेटर और अन्य खेलों के खिलाड़ी शामिल हैं.
कौन सी जिम्मेदारी संभालेंगे?
यूपी की योगी सरकार की ओर से खेल के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने की वजह से रिंकू सिंह को अब शिक्षा के क्षेत्र में भी उनके योगदान के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस पद के जरिए रिंकू सिंह प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और छात्रों के लिए बेहतर माहौल तैयार करने में अपना योगदान देंगे.
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट करियर काफी शानदार
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने शुरुआती दौर में काफी मेहनत की है. यही वजह है कि आज वह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. T20 फॉर्मेट में वह टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी बन चुके हैं. भारतीय टीम के लिए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं. ऐसे में अब वह शिक्षा क्षेत्र में नई पारी की शुरुआत करने को पूरी तरीके से तैयार हैं.
कैसा है रिंकू सिंह का इंटरनेशनल करियर
यह भी पढ़ें
स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में साल 2023 में जगह बनाई थी. उन्होंने इस साल अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. अब तक वह टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 33 T20 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान वनडे में उनके नाम 55 रन और T20 में 546 रन हैं. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है. इस टीम के साथ जुड़े रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया गया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें