Advertisement

ख़राब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर फिर भी पंजाब ने क्यों लगाई 26.75 करोड़ की बोली, जानिए !

खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स ने क्यों लगाई 26.75 करोड़ रुपए की बोली, चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं ?

Created By: NMF News
24 Nov, 2024
( Updated: 08 Dec, 2025
01:49 AM )
ख़राब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर फिर भी पंजाब ने क्यों लगाई 26.75 करोड़ की बोली, जानिए !
आईपीएल के पिछले सीजन के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की नई टीम पंजाब किंग्स होगी, जिसने मेगा ऑक्शन में उन पर खूब पैसा लुटाया। श्रेयस अय्यर ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था। लेकिन वह अब आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। हालांकि, एक सवाल ये भी है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे इस बल्लेबाज को खरीदने के लिए टीमें इतनी बेताब क्यों थी? 

हेड कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में पंजाब किंग्स एक नई रणनीति के साथ मेगा ऑक्शन में भाग ले रही है। टीम ने पहले ही दो खिलाड़ियों पर अपने पर्स में से दो मोटी रकम खर्च की। अर्शदीप सिंह को आरटीएम के जरिए 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ा, जबकि श्रेयस अय्यर को और भी मोटी रकम के साथ दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ कर अपने साथ जोड़ा।

श्रेयस अय्यर को लेकर टीमों के बीच बोली लगाने की जबरदस्त रेस देखने के लिए मिली। इस रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स , सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स जैसी टीमें आगे रही। श्रेयस अय्यर को लेकर ये होड़ इसलिए मची क्योंकि वह एक बल्लेबाज होने के साथ टीमों के लिए कप्तानी के भी विकल्प हैं।

बेशक, अंतरराष्ट्रीय मंच पर श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन खराब रहा है लेकिन आईपीएल के मंच पर वह एक सफल कप्तान होने के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान आईपीएल में अभी तक काफी सफल रहे हैं।

अय्यर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के अलावा दिल्ली की टीम को भी एक बार फाइनल तक पहुंचा चुके हैं। यानी वह टीम को अच्छे से चलाना जानते हैं, जो इस हाई प्रेशर वाली लीग में हर कोई नहीं कर पाता है। इसके अलावा अय्यर बतौर बल्लेबाज भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल में अभी तक कुल 116 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 32.24 के औसत से 3127 रन बनाए हैं। वह 21 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

Input - IANS 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें