Advertisement

कप्तान सूर्या ये किये वादे पर खरे उतारे संजू सैमसन ,ठोक डाला शानदार शतक

संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अगले सात टी20 मैचों में पारी का आगाज करने के बारे में बताया है और नतीजे चाहे जो भी हों, वो उन्हें सपोर्ट करेंगे।

Created By: NMF News
10 Nov, 2024
( Updated: 10 Nov, 2024
04:14 PM )
कप्तान सूर्या ये किये वादे पर खरे उतारे संजू सैमसन ,ठोक डाला शानदार शतक
नई दिल्ली, 9 नवंबर । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 47 गेंदों में शतक जड़ने के बाद भारत की 61 रनों की जीत की नींव रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अगले सात टी20 मैचों में पारी का आगाज करने के बारे में बताया है और नतीजे चाहे जो भी हों, वो उन्हें सपोर्ट करेंगे। 

किंग्समीड में सैमसन ने शानदार टाइमिंग और बेहतरीन शॉट्स का प्रदर्शन करते हुए 107 रन की पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए और पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज बन गए।

सैमसन ने ब्रॉडकास्टर जियोसिनेमा से कहा, "दलीप ट्रॉफी में खेलते समय, सूर्या मेरे पास आए और कहा, 'आपके पास अगले सात मैच हैं। आप इन सात मैचों में ओपनिंग करेंगे, और मैं आपका समर्थन करूंगा चाहे कुछ भी हो जाए।' मेरे करियर में पहली बार मुझे इतनी स्पष्टता मिली, जिससे मुझे आत्मविश्वास मिला। टीम प्रबंधन पिछले कुछ मैचों के लिए स्पष्ट रहा है कि मैं ओपनिंग करूंगा।''

"अब मैं बस अपने देश के लिए किसी भी तरह से योगदान देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। इसमें मेरी बहुत कड़ी मेहनत शामिल है। सफलता असफलताओं और संदेहों के साथ आती है; लोग कई सवाल पूछते हैं। आप खुद से कई सवाल पूछते हैं। इसलिए, अगर मुझे इस तरह का मैच मिल रहा है, तो मुझे लगता है कि यह इन 9-10 सालों के इंतजार के लायक है। मैं अब जो हो रहा है उससे बहुत खुश हूं।"

उन्होंने टी20 में बल्लेबाजी करते समय अपने आक्रामक दृष्टिकोण के बारे में भी बताया। मुझे अपनी शॉट-मेकिंग क्षमता पर भरोसा है। मैं हर गेंद पर आक्रामक मानसिकता के साथ खेलता हूं। इस दृष्टिकोण के साथ, सफलता और असफलता दोनों की संभावना होती।"

"टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैंने कभी निरंतरता के बारे में नहीं सोचा, अगर कोई गेंद हिट करने लायक है, तो मेरे लिए उसका फायदा उठाना जरूरी है। टीम में, यहां तक कि हमारे कप्तान सूर्या (सूर्यकुमार यादव), गौतम भाई (गौतम गंभीर) और लक्ष्मण सर (वीवीएस लक्ष्मण) भी पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर जोर देते हैं।"

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें