RR vs GT, IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हराया
RR vs GT Highlights: IPL 2025 के 47वें मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स की जबरदस्त टक्कर हुई. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RR ने GT को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Follow Us:
IPL 2025 के 47वें मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स की जबरदस्त टक्कर हुई. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RR ने GT को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रनों का स्कोर बनाया.
ऐसी रही GT की इनिंग्स
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार रही. GT के दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप की. शुभमन गिल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. गिल ने 50 गेंदों में 84 रन बनाए. गुजरात को पहला झटका लगा साई सुदर्शन के रूप में लगा. जिन्हें तीक्ष्णा ने आउट किया. सुदर्शन ने 39 रनों की पारी खेली. इसके बाद बटलर ने मोर्चा संभाल और गिल के साथ शानदार बल्लेबाजी की. 15 ओवर में गुजरात का स्कोर 150 के पार चला गया. 17वें ओवर में गिल का विकेट गिरा. इसके बाद जोस बटलर ने भी 26 गेंदों में फिफ्टी जड़ी. जिसके दम पर गुजरात ने राजस्थान के सामने 210 रनों का टारगेट रखा.ऐसा रहा RR की इनिंग्स का रोमांच
210 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत भी कम धमाकेदार नहीं रही. उसकी सलामी जोड़ी ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने बतौर सलामी बल्लेबाज पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े. 14 साल के वैभव ने 6 छक्कों की मदद से केवल 17 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ी. इसके बाद भी वैभव रुके नहीं और उन्होंने महज 35 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया. वैभव सूर्यवंशी ने अपनी 101 रनों की पारी में 11 गगनचुंबी छक्के और 7 चौके जड़े. वहीं, दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने भी तूफानी फिफ्टी जड़ी. यशस्वी ने 40 गेंद में 70 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके दम पर राजस्थान ने 210 रनों के लक्ष्य को महज 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया.वैभव सूर्यवंशी बने प्लेयर ऑफ द मैच
35 गेंदों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.IPL Points Table
इस मैच के बाद IPL Points Table में राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में से 3 जीत और 7 हार के साथ 6 अंक लेकर 8वें स्थान पर है. वहीं, गुजरात टाइटन्स 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर खिसक गई है. पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कब्जा है.यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement