Advertisement

तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, अभिषेक और तिलक ने खेली शानदार पारी, सीरीज में मिली 2-1 की बढ़त

भारत ने कटक में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को 101 रन से अपने नाम किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने न्यू चंडीगढ़ में आयोजित दूसरे मुकाबले को 51 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी, लेकिन अब एक बार फिर भारत ने बढ़त बना ली है. बता दें कि दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज के बचे दो मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में 17 और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे.

Author
14 Dec 2025
( Updated: 14 Dec 2025
11:43 PM )
तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, अभिषेक और तिलक ने खेली शानदार पारी, सीरीज में मिली 2-1 की बढ़त

भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. रविवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 117 रन पर सिमट गई. अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 44 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिरी के बल्लेबाजों ने पारी को थोड़ा संभाला, इसके बाद भी पूरी टीम 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिमट गई. 

अफ्रीकी टीम की खराब शुरुआत 

बता दें कि टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 117 रन पर सिमट गई. 44 के स्कोर पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही अफ्रीकी टीम को कप्तान एडेन मार्करम ने संभाला. मार्करम ने 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली, उनके अलावा डोनोवन फरेरा ने 20 रन का योगदान दिया, जबकि एनरिक नॉर्त्जे ने 12 रन जुटाए. इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके, जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला.

भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत 

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 5.2 ओवरों में 60 रन की साझेदारी की. अभिषेक 18 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 35 रन बनाकर आउट हुए, गिल ने 28 रन बनाए. वहीं तिलक वर्मा ने 25 रन और शिवम दुबे ने 10 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और कॉर्बिन बॉश ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

अर्शदीप-बुमराह की सूची में पांड्या शामिल 

हार्दिक इस मुकाबले में विकेट चटकाते ही भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने टी20 में भारत के लिए 100 विकेट पूरे किए हैं. इससे पहले बुमराह ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी और अब हार्दिक भी इस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं.

टी20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने वरुण

वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए तेजी से 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने डोनोवान फेरेरा को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दिया. वरुण ने 32 मैचों में 50 विकेट पूरे किए हैं. भारत के लिए सबसे तेज टी20 में 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है. वहीं पूर्णकालिक सदस्य देशों की टीम में सबसे कम गेंदों पर 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले वरुण चौथे खिलाड़ी हैं. 

भारत ने सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त 

भारत ने कटक में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को 101 रन से अपने नाम किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने न्यू चंडीगढ़ में आयोजित दूसरे मुकाबले को 51 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी, लेकिन अब एक बार फिर भारत ने बढ़त बना ली है. बता दें कि दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज के बचे दो मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में 17 और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें