इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 32वां शतक ठोकर राहुल द्रविड़ को पछाड़ा
रोहित का यह 49वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। इसके साथ वह राहुल द्रविड़ (48) को पीछे छोड़कर इस मामले में तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) और विराट कोहली (81) हैं।
Follow Us:
कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे एक दिवसीय मैच में 119 रनों की शानदार पारी खेलकर इस प्रारूप में 16 महीने से जारी शतकों का सूखा समाप्त किया।
इंग्लैंड के 304 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को एक मजबूत शुरुआत की तलाश थी और रोहित ने शुभमन गिल के साथ तेज शतकीय साझेदारी कर इस काम को बखूबी अंजाम दिया।
लंबे समय से बल्ले से प्रभावित करने में विफल रहे रोहित ने दूसरे ओवर में गस एटकिंसन की लगातार गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और मात्र 76 गेंद में शतक बनाया।
कप्तान रोहित ने मैच के 26वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर छक्के के साथ शतक पूरा किया। इसमें सात छक्के और नौ चौके शामिल थे। सिक्स मारकर पांचवीं बार शतक पूरा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए।
𝙄. 𝘾. 𝙔. 𝙈. 𝙄
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
1⃣1⃣9⃣ Runs
9⃣0⃣ Balls
1⃣2⃣ Fours
7⃣ Sixes
Captain Rohit Sharma dazzled and how! ✨ ✨
Relive that stunning 𝗧𝗢𝗡 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank https://t.co/0cabujjxah
लिविंगस्टोन की गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने की कोशिश में कैच आउट होने से पहले रोहित ने सात छक्के और 12 चौकों की मदद से 119 रन बनाए। उन्होंने 90 गेंदों का सामना किया।
रोहित का यह 49वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। इसके साथ वह राहुल द्रविड़ (48) को पीछे छोड़कर इस मामले में तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) और विराट कोहली (81) हैं।
रोहित ने पिछला वनडे शतक 11 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में लगाया था।
Input: IANS
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें