Advertisement

लीड्स के मैदान पर ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, एक ही दिन में ध्वस्त कर डाले कई बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

इंग्लैंड के खिलाफ भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया. इस मुकाबले में पंत ने रिकॉर्डो की झड़ी लगा दी.

Author
24 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
02:11 PM )
लीड्स के मैदान पर ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, एक ही दिन में ध्वस्त कर डाले कई बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शतकीय पारी से तबाही मचाने के बाद ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी करिश्मा कर दिखाया है. छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया. ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. कमाल की बात यह है कि तीनो बार इंग्लैंड की टीम ही सामने थी. पंत ने दूसरी पारी में 134 रन की शानदार पारी खेली. लीड्स के मैदान पर पंत ने एक ही दिन में कई बड़े धुरंधरों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले. तो चलिए एक-एक कर उन सभी रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बने 

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 118 और दूसरी पारी में 134 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ कुल 4 शतक जड़े हैं.

4 शतक  – ऋषभ पंत (22 इनिंग्स)
3 शतक  – टॉम ब्लंडेल (17 इनिंग्स)
3 शतक  – एडम गिलक्रिस्ट (28 इनिंग्स) 

भारत के लिए टेस्ट की दोनों पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बता दें कि पंत ने पहली पारी में 146 गेंदों में अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया था, लेकिन आठवां शतक उन्होंने सिर्फ 130 गेंदों में पूरा किया. इसी के साथ पंत पहले भारतीय बन गए हैं. जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है. इसके अलावा वह सातवें भारतीय हैं, जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है. इनमें विजय हजारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार) और विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत ने एक-एक बार यह कारनामा कर दिखाया है.

ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने पंत

ऋषभ पंत दुनिया के दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं. इससे पहले जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर ने साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 142 और दूसरी पारी में 199 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 118 और दूसरी पारी में 134 रन बनाए.

इंग्लैंड में लगातार पांचवीं बार 50+ स्कोर बनाने वाले सातवें विदेशी बल्लेबाज बने 

पंत ने 83 गेंदों में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने लगातार पांचवीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया. वह सातवें ऐसे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में लगातार पांचवीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया. इस मामले में शीर्ष पर स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 7 बार यह कारनामा किया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें