Advertisement

रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, डी कंपनी ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

रिंकू से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमें से एक ने उसने फिरौती मांगने की बात को कबूल किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को  हालही में अंडरवर्ल्ड डॉन डी-कंपनी से धमकी भरा मैसेज मिला है. उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एशिया कप के फाइनल में रिंकू ने जड़ा था विनिंग शॉट

हाल ही में समाप्त हुआ एशिया कप के फाइनल में रिंकू सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ विनिंग शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाई दी. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे. वहीं, अब इस धमकी ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है.

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने ही क्रिकेटर रिंकू सिंह से फिरौती मांगी थी. आरोपी का नाम मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद बताया गया है. नवीद को वेस्टइंडीज से हिरासत में लेकर 1 अगस्त को भारत को सौंपा गया था.

धमकी के मैसेज

नवीद ने रिंकू सिंह को पहला मैसेज 5 फरवरी 2025 को सुबह 7:57 बजे भेजा. उसमें लिखा था "उम्मीद है आप ठीक होंगे. मैं आपका बड़ा फैन हूं और मुझे खुशी है कि आप KKR टीम से खेल रहे हैं. रिंकू सर, अगर आप थोड़ी आर्थिक मदद कर सकें तो अल्लाह आपको और बरकत देगा."

पहले मैसेज का जवाब न मिलने पर 9 अप्रैल 2025 को रात 11:56 बजे नवीद ने दूसरा मैसेज किया "मुझे 5 करोड़ रुपए चाहिए. मैं समय और जगह तय करूंगा. अपना कन्फर्मेशन भेजें."

इसके बाद भी जवाब न आने पर 20 अप्रैल 2025 को सुबह 7:41 बजे उसने तीसरा मैसेज भेजा, जिसमें सिर्फ लिखा था "Reminder! D-Company"

बाबा सिद्दीकी के बेटे को भी मिली धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी भरे कॉल आए थे. उनसे 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नवीद ने ही क्रिकेटर रिंकू सिंह को भी निशाना बनाया था.

बिहार के दरभंगा का रहने वाला है आरोपी नवीद

नवीद बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. उसके खिलाफ 28 अप्रैल को मामला दर्ज हुआ. सबसे पहले LOC (लुकआउट नोटिस) जारी किया गया, फिर रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उसे पकड़ना संभव हो पाया.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →