बेंगलुरु भगदड़ मामले में विराट कोहली के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, 11 लोगों की हुई थी मौत
बेंगलुरु के रहने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश द्वारा विराट कोहली के खिलाफ 125/2025 के तहत मामला दर्ज कराया था, जिसकी जांच पहले से ही कब्बन पार्क थाने में चल रही है. इस बीच एक कॉलेज के छात्र ने भी विराट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब तक कुल 3 FIR दर्ज हो चुकी हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में विराट के खिलाफ एक्शन लिया है, इसके बाद पुलिस विभाग की तरफ से एक स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है. बता दें कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली ट्रॉफी जीतने के बाद रोड शो के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद आरसीबी के 3 अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज हुई है.
विराट कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
बेंगलुरु के रहने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश द्वारा विराट कोहली के खिलाफ 125/2025 के तहत मामला पहले से ही कब्बन पार्क थाना में पंजीकृत है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच पहले से चल रही है. एक आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा प्रस्तुत शिकायत प्राप्त हो गई है. यह मामला पहले से ही जांच में चल रहा है, इसी क्रम में आपकी भी शिकायत को दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.
विराट के खिलाफ दर्ज शिकायत की गंभीरता से चल रही जांच
विराट कोहली के खिलाफ जो शिकायत दर्ज की गई है, उसको लेकर पुलिस विभाग की तरफ से गंभीरता से जांच चल रही है. हालांकि, इस मामले में यह बात सामने नहीं आई है कि शिकायत में क्या कुछ दर्ज किया गया है. आरोपों की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि आगे-आगे जैसे ही जांच की प्रक्रिया बढ़ती जाएगी. वैसे ही इसका पूरा विवरण सामने आएगा. पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष जांच की बात कही है.
बेंगलुरु भगदड़ मामले में तीसरी FIR दर्ज
बेंगलुरु भगदड़ मामले में तीसरी शिकायत दर्ज हुई है. एक कॉलेज के छात्र ने शिकायत दर्ज कराते हुए FIR में लिखा है कि '4 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास विजय परेड के दौरान घटना हुई थी, जहां गेट नंबर 6 पर भीड़ बेकाबू हुई और उसके बाद बैरिकेड गिरने से कुछ लोग घायल हुए. उन सभी के पैरों में चोटें भी आई हैं. इस दौरान RCB , DNA और KSCA भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रहें. कहीं भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी.
बिना टिकट के प्रवेश की भ्रामक जानकारी फैलाई गई
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामिक जानकारी उपलब्ध कराई गई कि स्टेडियम में बिना टिकट के प्रवेश की अनुमति है. इस वजह से हजारों-लाखों प्रशंसक कार्यक्रम स्थल पर आ गए. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है.
4 जून को RCB के विजय परेड शो के दौरान हुई थी भगदड़
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की विनर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी जीतने के बाद अपने फैंस के लिए विजय परेड शो करने का प्लान किया था, जिसके मुताबिक 4 जून को यह कार्यक्रम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ. जहां अपने फेवरेट क्रिकेटरों और विजय परेड को देखने के चक्कर में 11 फैंस की भीड़ में दबकर मौत हो गई. इसका आयोजन (DNA) इवेंट कंपनी को दिया गया था. इसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. कंपनी के 3 मेंबर्स किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को हिरासत में लिया गया है. कई अन्य जानकारियों का इंतजार किया जा रहा है. इस मामले की कमान एसीपी प्रकाश संभाल रहे हैं.
कर्नाटक पुलिस के कई अधिकारी हो चुके हैं सस्पेंड
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु भगदड़ के बाद तुरंत एक्शन लिया था. उन्होंने पुलिस को इस भगदड़ का जिम्मेदार माना था, इसके बाद कई पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था. कर्नाटक पुलिस के आईपीएस अधिकारी को सस्पेंड कर सीमांत कुमार सिंह को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था.