Advertisement

PBKS vs KKR, IPL 2025: पंजाब किंग्स का महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में सबसे कम टोटल को किया डिफेंड, KKR को 16 रनों से रौंदा

IPL 2025 के 31वें मैच में मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत हुई. चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाते हुए KKR को 16 रनों से हरा दिया.

Created By: NMF News
16 Apr, 2025
( Updated: 16 Apr, 2025
02:30 PM )
PBKS vs KKR, IPL 2025: पंजाब किंग्स का महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में सबसे कम टोटल को किया डिफेंड, KKR को 16 रनों से रौंदा
IPL 2025 के 31वें मैच में मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत हुई. चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाते हुए KKR को 16 रनों से हरा दिया.

मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका यह फैसला उस वक्त गलत दिखाई पड़ रहा था, जब पंजाब की टीम 15.3 ओवर में महज 111 रनों पर ऑल आउट हो गई. PBKS ने KKR के सामने 112 रनों का छोटा टारगेट रखा. पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 30 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके जड़े. 

KKR के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. KKR के लिए हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट झटके.

KKR के बल्लेबाज रहे फेल

112 रनों के छोट टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर मार्को जानसेन ने सुनील नरेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद दूसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक भी अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन सातवें ओवर में वो भी आउट हो गए. इसके बाद कोलकाता के विकेट्स की झड़ी लग गई और पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई.

चहल की फिरकी में उलझे KKR के बल्लेबाज

युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार वापसी करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों पर पूरी तरह नकेल कस दी. चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके. दूसरे छोर से मार्को जानसेन ने भी चहल का भरपूर साथ निभाया. जानसेन ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके.

IPL Points Table

इस मैच के बाद IPL Points Table में पंजाब किंग्स 6 मैचों में से 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मौचों में से 3 जीत और 4 हार के साथ 6 अंक लेकर छठे स्थान पर है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें