Advertisement

PAK vs AUS: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 8 विकेट से रौंदा , 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया जीती सीरीज

2002 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पाकिस्तान की पहली सीरीज जीत है। इस जीत ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में मोहम्मद रिजवान के लिए एक विजयी शुरुआत का आगाज किया।

Created By: NMF News
10 Nov, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
03:15 AM )
PAK vs AUS: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 8 विकेट से रौंदा , 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया जीती सीरीज
पर्थ, 10 नवंबर । पाकिस्तान ने रविवार को पर्थ स्टेडियम में तीसरे और अंतिम मैच में 23 ओवर शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज करके मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज में यादगार जीत दर्ज की।
 
यह वनडे सीरीज जीत 2002 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पाकिस्तान की पहली सीरीज जीत है। इस जीत ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में मोहम्मद रिजवान के लिए एक विजयी शुरुआत का आगाज किया।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को परेशान करना जारी रखा और सीरीज के निर्णायक मैच में भी यही हुआ।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पाक तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को सिर्फ 79 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पारी में 18 से अधिक ओवर शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 140 रन पर सिमट गई।

शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि फॉर्म में चल रहे हारिस रऊफ ने 24 रन देकर दो विकेट लिए।

141 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान के दोनों ओपनर सईम अयूब ​​​​​और अब्दुल्लाह शफीक ने 84 रन की मजबूत शुरुआत दी। सईम ने 42 और शफीक ने 37 रन की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 30 और बाबर आजम ने 28 रन बनाए। दोनों के बीच नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों विकेट लांस मॉरिस ने लिए।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें