Advertisement

न्यूजीलैंड ने मारी बाज़ी आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए की सीधी एंट्री

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों ने 10 टीमों की इस प्रतियोगिता में 21-21 अंक बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड ने ज्यादा मैच (9) जीतने के कारण सीधी जगह बनाई, जबकि बांग्लादेश ने 8 मैच जीते थे। इस टूर्नामेंट में हर टीम ने 8 सीरीज खेली – 4 अपने देश में और 4 बाहर।

Created By: NMF News
25 Jan, 2025
( Updated: 25 Jan, 2025
12:41 PM )
न्यूजीलैंड ने मारी बाज़ी आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए की सीधी एंट्री
न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए सीधी एंट्री हासिल कर ली है। यह तय हुआ जब बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ बासेटेरे में अपनी आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज का मैच हार गया। 

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों ने 10 टीमों की इस प्रतियोगिता में 21-21 अंक बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड ने ज्यादा मैच (9) जीतने के कारण सीधी जगह बनाई, जबकि बांग्लादेश ने 8 मैच जीते थे। इस टूर्नामेंट में हर टीम ने 8 सीरीज खेली – 4 अपने देश में और 4 बाहर।

भारत सहित इन 5 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए किया सीधे क्वालीफाई


भारत (मेजबान) और शीर्ष 5 अन्य टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया। नीचे की चार टीमों को क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिए मौका मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने 39 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीती। भारत 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड (32), दक्षिण अफ्रीका (25), और श्रीलंका (22) भी सीधे वर्ल्ड कप में पहुंचीं।

बांग्लादेश (21), वेस्टइंडीज (18), पाकिस्तान (17) और आयरलैंड (आठ) 31 अक्टूबर, 2024 तक दो अन्य सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों स्कॉटलैंड और थाईलैंड के साथ विश्व कप क्वालीफायर में शामिल हो जाएंगे। क्वालीफायर के विवरण की घोषणा आगे की जाएगी। क्वालीफायर के माध्यम से दो स्थान हासिल करने की संभावना है।

पांचवीं बार भारत करेगा महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी 


2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा। यह पांचवीं बार है जब भारत इसकी मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत में आखिरी बार 2016 में महिला टी20 वर्ल्ड कप हुआ था। इस बार भी वर्ल्ड कप का फॉर्मेट 2022 जैसा रहेगा, जिसमें 8 टीमें कुल 31 मैच खेलेंगी।

Input: IANS

Tags

Advertisement
Advertisement
Pahalgam पर भारत को धमकी दे रहे Pannu को सरदार ने ऐसा ललकारा, 7 पुश्तें याद रखेंगी !
Advertisement
Advertisement