ना हाथ मिलाया, ना ही नजरें... कप्तान सूर्या ने पाकिस्तान को दिखाए तेवर, भारतीय खिलाड़ियों के अंदर झलका पहलगाम हमले का दर्द
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के अन्य खिलाड़ियों के अंदर पहलगाम आतंकी हमले का दुख साफ देखने को मिला, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से कोई बातचीत नहीं की और ना ही हंसी-मजाक और ना ही आंखें मिलाई. दोनों ही देशों के कप्तानों के बीच तल्खी साफ देखने को मिली.
Follow Us:
एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले में से एक भारत-पाकिस्तान का मुकाबला इस वक्त दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम दुबई में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया है. दूसरी पारी में भारतीय टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत की तरफ बढ़ रही है. इस मुकाबले को लेकर भारत में तगड़ा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिजनों के अंदर बीसीसीआई और केंद्र सरकार को लेकर जमकर गुस्सा फूट रहा है, इसके अलावा तमाम सिलेब्रिटीज, नेताओं अलग-अलग संगठनों ने भी इस मुकाबले का विरोध जताया है. वहीं इस मुकाबले का विरोध-प्रदर्शन बीच मैदान भी देखने को मिला.
ना हाथ मिलाया ना ही नजरें मिलाई
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के अन्य खिलाड़ियों के अंदर पहलगाम आतंकी हमले का दुख साफ देखने को मिला, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से पूरे मुकाबले तक कोई बातचीत नहीं की, ना ही हंसी मजाक और ना ही नजरें मिलाई. दोनों ही देशों के कप्तानों के बीच तल्खी साफ देखने को मिली.
दोनों कप्तानों को देख फैंस ने मचाया शोर
टॉस के दौरान जब सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा मैदान पर उतरे, तो उस दौरान फैंस ने जमकर तालियां और शोर मचाया, लेकिन दोनों ही कप्तानों ने एक-दूसरे से ना तो हाथ मिलाया और ना ही नजरें मिलाई. दोनों ही देशों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से दूरी बना रखी थी.
भारत-पाकिस्तान टी20 रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें
भारत और पाकिस्तान T20 में एक-दूसरे से अब तक 13 बार भीड़ चुके हैं. इनमें भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं 1 मुकाबला टाई रहा है. साल 2007 में डरबन में दोनों देशों के बीच हुआ मुकाबला टाई रहा था. वह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला T20 मुकाबला था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें