Advertisement

हैदराबाद के बल्लेबाज़ों के सामने होगी मुंबई के गेंदबाज़ो की परीक्षा | SRH vs MI Match Preview

आईपीएल में हैदराबाद के घरेलू मैदान पर SRH के लिए अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन की तिकड़ी बेहद प्रभावशाली साबित हुई है. इन तीनों बल्लेबाजों ने घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ लेते हुए लगातार मैच-विनिंग प्रदर्शन किए हैं. अभिषेक ने हैदराबाद में 18 पारियों में 32.1 की औसत और शानदार 208 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.

आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत होगी. वानखेड़े में हार झेलने के बाद अब SRH कोशिश करेगी कि अपने घर में एमआई से बदला लिया जाएMI ने जहां लगातार अपने पिछले तीन मैच जीते हैं तो वहीं SRH को पूरे सीजन में केवल दो जीत मिली है. आइए जानते हैं आंकड़ों के लिहाज से इस मैच में क्या खास रहने वाला है.


हैदराबाद में SRH के पास होती है विध्वंसक तिकड़ी


आईपीएल में हैदराबाद के घरेलू मैदान पर SRH के लिए अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन की तिकड़ी बेहद प्रभावशाली साबित हुई है. इन तीनों बल्लेबाजों ने घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ लेते हुए लगातार मैच-विनिंग प्रदर्शन किए हैं. अभिषेक ने हैदराबाद में 18 पारियों में 32.1 की औसत और शानदार 208 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.


हेड ने 11 पारियों में 45.9 की औसत और 184 की स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतक की मदद से 459 रन बनाए हैं. वहीं, क्लासेन ने 14 पारियों में 54.3 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट के साथ 543 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है. इन तीनों की दमदार बल्लेबाजी ने SRH को हैदराबाद में काफी मजबूत बना रखा है.


रोहित शर्मा का टेस्ट लेंगे पैट कमिंस

रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी ने मुंबई और SRH के बीच होने वाले इस मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है. अपने पिछले मैच में महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाने के बाद रोहित आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, लेकिन अब उनका सामना पैट कमिंस से होगा, जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल में कमिंस के खिलाफ रोहित ने सात पारियों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं और वे चार बार आउट हुए हैं. इस दौरान उनका औसत 10 और स्ट्राइक रेट 121.2 का रहा है. ऐसे में यह मुकाबला रोहित की नई लय और कमिंस की विकेट लेने की क्षमता के बीच दिलचस्प टकराव बन सकता है, जो मैच का रुख तय कर सकता है.


ट्रेंट बोल्ट रोकेंगे अभिषेक शर्मा का तूफान?

अभिषेक ने मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में 40 रनों की पारी खेली थी. पिछले मैच में वह अपने अंदाज़ में नहीं खेल सके थे, लेकिन घरेलू मैदान पर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना चाहेंगे. हालांकि, उनके सामने ट्रेंट बोल्ट की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ अभिषेक का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल में बोल्ट के खिलाफ उन्होंने सात पारियों में सिर्फ 30 रन बनाए हैं, जिसमें वे दो बार आउट हुए हैं. उनका औसत 15 और स्ट्राइक रेट 103.5 का रहा हैहालांकि इस सीजन में बोल्ट पावरप्ले में खास असर नहीं छोड़ पाए हैं और हाल के मैचों में वे केवल एक ही ओवर पावरप्ले में फेंक रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिषेक इस बार बोल्ट की गेंदबाजी का डटकर सामना कर पाते हैं या नहीं.


पावरप्ले का स्कोर तय करेगा SRH के लिए परिणाम

SRH की इस सीजन की सफलता काफी हद तक उनके पावरप्ले प्रदर्शन पर निर्भर रही है. जब भी एसआरएच ने पहले छह ओवरों में आक्रामक शुरुआत की है, उन्होंने मुकाबले पर पकड़ बनाई है. खास तौर पर उन्होंने वे दोनों मैच जीते हैं जहां पावरप्ले में 65 से ज्यादा रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 94/1 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 83/0, जिसमें अभिषेक और हेड की धमाकेदार बल्लेबाजी ने बड़ी भूमिका निभाई.


इसके उलट, जब भी SRH ने पावरप्ले में 65 से कम रन बनाए हैं, जैसे कि 62/2 बनाम LSG, 58/4 बनाम DC, 33/3 बनाम KKR, 45/2 बनाम GT और 46/0 बनाम MI तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इससे साफ है कि उनके ओपनर्स की फॉर्म और शुरुआती आक्रमण ही उनके मैच के नतीजों को तय कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →