Advertisement

मोहम्मद रिज़वान बने पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान ,बाबर ,शाहीन की टीम में हुई वापसी

मोहम्मद रिज़वान बने पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान ,बाबर ,शाहीन की टीम में हुई वापसी

Created By: NMF News
28 Oct, 2024
( Updated: 28 Oct, 2024
12:28 AM )
मोहम्मद रिज़वान बने पाकिस्तान  की वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान ,बाबर ,शाहीन की टीम में हुई वापसी
लाहौर, 27 अक्टूबर । मोहम्मद रिज़वान को पाकिस्तान की सफ़ेद गेंद क्रिकेट का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान के दल से बाहर की गई बाबर आज़म, नसीम शाह और शाहीन शाह अफ़रीदी की तिकड़ी को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित पाकिस्तान के टीम में वापसी हुई है। हालांकि यह तीनों ही ऑस्ट्रेलिया के बाद ज़िम्बाब्वे में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए चयनित टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।
 
इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट के लिए केंद्रीय अनुबंध की नई सूची भी जारी की है। रिज़वान के अलावा बाबर ने ए कैटेगरी में अपनी जगह बरक़रार रखी है लेकिन अफ़रीदी को ए के बजाय बी कैटेगरी में रखा गया है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज़ जीती और उन्हें बी कैटेगरी में बरक़रार रखा गया है।

हालांकि फ़ख़र ज़मान को आठ वर्षों में पहली बार पीसीबी का केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है। उनकी फ़िटनेस को लेकर संशय की स्थिति थी लेकिन हाल ही में पीसीबी और उनके रिश्तों में खटास भी देखी गई थी, जब पीसीबी ने बाबर के समर्थन में पोस्ट करने के बाद फ़ख़र को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

फ़ख़र के अलावा इमाम उल हक़ को भी केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है और उन्हें किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है। बहरहाल पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर को समाप्त होगा। जबकि ज़िम्बाब्वे दौरा 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा।

टीमों की घोषणा करते हुए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ऑस्ट्रेलिया के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे के टी20 चरण से आराम दिया जाएगा, हालांकि वे वनडे खेलेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बाबर, नसीम, ​​रिजवान, शाहीन और सलमान अली आगा के अलावा अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह और मोहम्मद इरफान खान वनडे और टी20 दोनों टीमों में हैं। सलमान के अलावा जहानदाद खान पहली बार पाकिस्तान की टी20 टीम में शामिल हैं। पिछले महीने फैसलाबाद में चैंपियंस वन-डे कप टूर्नामेंट में 17 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन भी वनडे टीम में वापस आ गए हैं। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।

पीसीबी ने कहा कि हसनैन, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, फैसल अकरम, कामरान गुलाम और सैम अयूब को केवल वनडे के लिए चुना गया है और ऑस्ट्रेलिया में टी20 के लिए जहानदाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सुफियान मोकिम और उस्मान खान को उनकी जगह लिया जाएगा। बाबर, फैसल, हारिस, हसनैन, इरफान खान, नसीम और शाहीन 28 अक्टूबर को मेलबर्न के लिए रवाना होंगे, जबकि वनडे टीम के बाकी खिलाड़ी 29 अक्टूबर को रवाना होंगे। पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कोच गैरी कर्स्टन 28 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे। पाकिस्तान 4-18 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए, पीसीबी ने कहा कि घरेलू प्रदर्शन करने वालों को भारी इनाम दिया गया है। अहमद दानियाल, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, तैयब ताहिर और सलमान अली आगा को दौरे के दोनों प्रारूपों के लिए चुना गया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, फैसल अकरम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब और शाहनवाज दहानी को वनडे टीम में चुना गया है।

Input: IANS






Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें