Advertisement

मैथ्यू हेडन ने तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दिया जीत का गुरु मंत्र

हेडन ने कहा, "ब्रिस्बेन अलग किस्म का मैदान है। यह ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान है, लेकिन भारत के लिए भी यह अच्छा मैदान है, क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने यहां खेला था, तो शानदार जीत दर्ज की थी।"

Author
12 Dec 2024
( Updated: 09 Dec 2025
07:12 PM )
मैथ्यू हेडन ने तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दिया जीत का गुरु मंत्र
नई दिल्ली, 11 दिसंबर । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने सलाह दी है कि भारत को ब्रिस्बेन के गाबा में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में, हालात चाहे जितने भी मुश्किल हों, पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। 

वर्तमान पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की। पिछली बार जब भारत ने ब्रिस्बेन में टेस्ट खेला था, तब ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने तीन विकेट से जीत हासिल कर 2020/21 की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।  

हेडन ने कहा, "ब्रिस्बेन अलग किस्म का मैदान है। यह ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान है, लेकिन भारत के लिए भी यह अच्छा मैदान है, क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने यहां खेला था, तो शानदार जीत दर्ज की थी।"  

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को अपनी बल्लेबाजी बेहतर करनी होगी। 

हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "भारत को समय निकालकर बल्लेबाजी करनी होगी। टेस्ट मैच में पूरे दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर एक दिन भी नहीं खेल पाए तो यह स्वीकार्य नहीं होगा। उन्हें 350 रन के आसपास स्कोर बनाना होगा। परिस्थितियां चाहे कठिन हों, भारत को पहले बल्लेबाजी ही करनी चाहिए।"  

हेडन ने यह भी बताया कि भारतीय तेज गेंदबाज कैसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को चौथे और पांचवें स्टंप के बाहर की लाइन पर गेंदबाजी करनी चाहिए। एडिलेड में भारत ट्रेविस हेड को जल्दी आउट नहीं कर सका था, जिन्होंने 140 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया था। 

हेडन ने कहा, "जब भारत गेंदबाजी करे, तो उन्हें चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन पर टिके रहना चाहिए। सबसे जरूरी बात, उन्हें गाबा की उछाल का फायदा उठाना होगा। यह ब्रिस्बेन में तेज गेंदबाजी का मुख्य हथियार है। रेड बॉल टेस्ट मैच के लिए ज्यादा अनुकूल होगी। ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल से ज्यादा सफल रहा है, लेकिन रेड बॉल से खेलना भारत के लिए फायदेमंद रहेगा।"

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें