Advertisement

ईशान किशन की ऐतिहासिक कप्तानी, झारखंड ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025

फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराया.जीत के हीरो कप्तान ईशान किशन रहे, जिन्होंने 101 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

Image Credit_IANS

ईशान किशन की कप्तानी पारी झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है.फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराया.जीत के हीरो कप्तान ईशान किशन रहे, जिन्होंने 101 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. ईशान फाइनल में शतक बनाने वाले पहले कप्तान भी बने.

ईशान किशन की ऐतिहासिक कप्तानी

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर झारखंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था.झारखंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान ईशान किशन ने मात्र 45 गेंदों पर शतक लगाया.किशन ने 49 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली.इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 6 चौके लगाए.किशन के अलावा कुमार कुशाग्र ने भी 38 गेंद पर 5 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 81 रन की पारी खेली.किशन और कुशाग्र ने दूसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की.अनुकूल रॉय 20 गेंद पर 40 और रॉबिन मिंज 14 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे.झारखंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन बनाए थे.

हरियाणा को मिली 69 रनों से हार

263 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही थी.टीम ने 1 के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिए.खराब शुरुआत के बाद हरियाणा कभी उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती गई.टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गई और 69 रन से ये खिताबी मुकाबला हार गई.

यशवर्धन दलाल ने 22 गेंद पर 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली

हरियाणा के लिए विकेटकीपर यशवर्धन दलाल ने 22 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौकों की बदौलत 53 रन की विस्फोटक पारी खेली.इसके अलावा निशांत सिंधु ने 15 गेंद पर 31 और समंत देवेंद्र जाखड़ ने 17 गेंद पर 38 रन बनाए.

झारखंड के लिए विकास सिंह और अनुकूल रॉय ने 2-2, जबकि सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने 3-3 विकेट लिए. झारखंड का यह पहला खिताब है.झारखंड और हरियाणा दोनों ही पहली बार फाइनल में पहुंची थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →