Advertisement

IND vs SA: फैंस को झटका, कोहरे के कारण लखनऊ टी20 रद्द, क्या टिकट रिफंड मिलेगा? जानें क्या है नियम

चौथे टी20 मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री डिस्ट्रिक्ट ऐप पर की जा रही थी. ऐप की नियम व शर्तों में स्पष्ट किया गया है कि यदि मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो जाता है, तो टिकट की राशि रिफंड की जाएगी.

Author
18 Dec 2025
( Updated: 18 Dec 2025
12:19 PM )
IND vs SA: फैंस को झटका, कोहरे के कारण लखनऊ टी20 रद्द, क्या टिकट रिफंड मिलेगा? जानें क्या है नियम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया. तय समय के अनुसार मैच में टॉस शाम साढ़े छह बजे होना था, लेकिन बार-बार निरीक्षण के बाद अंपायर्स ने हालात को खेलने के अनुकूल नहीं पाया. ऐसे में सीरीज का अगला मैच निर्णायक बन गया है, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आयोजित होगा.

लखनऊ में कोहरे की वजह से टी20 मैच रद्द

बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में ‘बहुत घने कोहरे’ के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था. इसके साथ ही राज्य के पूर्वी से पश्चिमी हिस्सों तक 27 जिलों में घने कोहरे के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया था.

लखनऊ पहली बार दिसंबर महीने में टी20 मैच की मेजबानी करने जा रहा था, लेकिन घने कोहरे की वजह से फैंस को मायूस होना पड़ा. ऐसे में जिन दर्शकों ने टिकट खरीदे थे, उनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें टिकट का पैसा वापस मिलेगा या नहीं.

क्या है BCCI का नियम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने किसी भी मुकाबले के रद्द होने या मैच न हो पाने की स्थिति में फैंस की सहूलियत का ध्यान रखा है. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, यदि कोई मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो जाता है, तो टिकट बुकिंग फीस काटकर शेष राशि टिकट धारक को वापस कर दी जाती है. हालांकि, यदि मैच शुरू हो जाता है और बाद में मौसम के कारण रद्द होता है, तो उस स्थिति में टिकट का पैसा वापस नहीं किया जाता.

लखनऊ में रद्द हुआ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का यह मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हुआ, इसलिए टिकट खरीदकर पहुंचे फैंस को उनकी टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा. इस संबंध में स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर की ओर से जानकारी जारी की जाएगी.

चौथे टी20 मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री डिस्ट्रिक्ट ऐप पर की जा रही थी. ऐप की नियम व शर्तों में स्पष्ट किया गया है कि यदि मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो जाता है, तो टिकट की राशि रिफंड की जाएगी.

भारत सीरीज में 2-1 से आगे

भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले मैच को 101 रन से जीता था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने न्यू चंडीगढ़ में 51 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. वहीं, धर्मशाला में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर एक बार फिर बढ़त हासिल की.

अब टीम इंडिया अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी, जबकि मेहमान टीम की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त करने की होगी.

भारत का पलड़ा भारी

टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. साल 2006 से अब तक दोनों देशों के बीच कुल 34 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मैच अपने नाम किए हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत ने जुलाई 2024 से टी20 क्रिकेट में 33 पारियों में 15 बार अपने विरोधियों को ऑलआउट किया है.

यह भी पढ़ें

सीरीज के अंतिम मुकाबले में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. विराट कोहली ने साल 2016 में एक कैलेंडर वर्ष में 1,614 टी20 रन बनाए थे. यदि अभिषेक उस मुकाबले में 47 रन बना लेते हैं, तो वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अपनी पहचान कैसे छिपाते हैं Detective ? Sanjeev Deswal से सुनिये
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें