Advertisement

IPL में टूट गया सबसे महंगे 'अनकैप्ड' खिलाड़ी का रिकॉर्ड, प्रशांत वीर-कार्तिक शर्मा के लिए CSK ने खोला खजाना, 14.20-14.20 करोड़ में बिके

1.30 करोड़ रुपए की बोली लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी प्रशांत को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी इस होड़ में शामिल हो गया. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर सभी को चौंकाया, लेकिन सीएसके ने आखिरकार प्रशांत को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की.

Author
16 Dec 2025
( Updated: 16 Dec 2025
08:52 PM )
IPL में टूट गया सबसे महंगे 'अनकैप्ड' खिलाड़ी का रिकॉर्ड, प्रशांत वीर-कार्तिक शर्मा के लिए CSK ने खोला खजाना, 14.20-14.20 करोड़ में बिके

प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' बन गए हैं. 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों को 14.2-14.2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. बाएं हाथ के खिलाड़ी प्रशांत वीर का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था. उन्हें खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सबसे पहले दिलचस्पी दिखाई. इसके बाद मुंबई इंडियंस बिड वॉर में कूद पड़ी.

कई टीमों के बीच चली बोली 

1.30 करोड़ रुपए की बोली लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी प्रशांत को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी इस होड़ में शामिल हो गया. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर सभी को चौंकाया, लेकिन सीएसके ने आखिरकार प्रशांत को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की.

कैसा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर 

बता दें कि 20 वर्षीय प्रशांत वीर ने 2 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 2 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 9 टी20 मुकाबलों में 16.66 की औसत के साथ 12 विकेट निकाले हैं. वहीं इस खिलाड़ी ने 28 की औसत के साथ 112 रन भी बनाए हैं. 

अमेठी के रहने वाले हैं प्रशांत

प्रशांत वीर की प्राथमिक शिक्षा ब्लॉक संग्रामपुर के भारद्वाज एकेडमी एवं केपीएस स्कूल में हुई. इसी दौरान इनके अंदर क्रिकेट के प्रति विशेष रूचि जगी. उसके बाद शहर स्थित भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में तैनात क्रिकेट कोच गालिब अंसारी की देखरेख में क्रिकेट की तैयारी शुरू की, जिसके बाद इनका चयन स्पोर्ट हॉस्टल मैनपुरी में हो गया. उसके बाद मैनपुरी से ही कक्षा 9 और 10 की परीक्षा पास की. उन्होंने इसी वर्ष सहारनपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. प्रशांत वीर स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में प्रतिभाग कर चुके हैं.

युवराज को मानते हैं आदर्श

प्रशांत वीर पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. वे बचपन से उनको खेलते देखकर बड़े हुए हैं. प्रशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह युवराज सिंह की तरह भारत के लिए खेलना चाहते हैं.

कार्तिक शर्मा पर भी 14.20 करोड़ में बिके 

रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक लगाने वाले 19 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने दिलचस्पी दिखाई, चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को 14.20 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की.

कैसा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर 

कार्तिक शर्मा ने कुल 8 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 9 लिस्ट-ए मुकाबले और 12 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 2 शतक, जबकि फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 3 शतक लगाए हैं. कार्तिक भारतीय घरेलू क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. उन्हें बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है और तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन में 5 मैचों में राजस्थान के लिए 160 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 133 रन बना चुके हैं. कार्तिक शर्मा की एक खासियत यह भी है कि वो डेथ ओवरों में आकर बड़े शॉट्स लगाते हुए फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं. चूंकि कार्तिक विकेटकीपर होने के साथ-साथ हिटिंग पावर लेकर आते हैं, इससे वो अगले सीजन के लिए कई टीमों की समस्या हल कर सकते थे.

सबसे महंगे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' का रिकॉर्ड टूटा 

इससे पहले आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' का रिकॉर्ड आवेश खान के नाम पर था, जिन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं आईपीएल 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कृष्णप्पा गौतम पर 9.25 करोड़ रुपए खर्च किए थे. शाहरुख खान (पंजाब किंग्स) और राहुल तेवतिया (गुजरात टाइटंस) आईपीएल 2022 की नीलामी में 9-9 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें