कोलकाता नहीं, अब इस शहर में खेला जाएगा IPL का फाइनल, प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू की डिटेल्स भी आईं सामने
IPL 2025 फाइनल मुकाबले के वेन्यू का ऐलान हो गया है. वहीं प्लेऑफ मुकाबलों के भी वेन्यू सामने आ गए हैं. इनमें अहमदाबाद को 2 मैचों की मेजबानी मिली है.

इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए मुकाबले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जहां 3 अप्रैल को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के वेन्यू में बड़ा बदलाव किया गया है. इसके अलावा 1 लीग और प्लेऑफ के 2 मुकाबलों के भी वेन्यू बदले गए हैं. मंगलवार को BCCI की बैठक में यह फैसला लिया गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 2 प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी मिली है.
कोलकाता की जगह अहमदाबाद में होगा फाइनल मुकाबला
बता दें कि IPL का फाइनल मुकाबला 3 जून को कोलकाता के बजाय अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं 1 जून को क्वालीफायर 1 की भी मेजबानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली है. बता दें कि फाइनल मुकाबला पहले 25 मई को खेला जाना था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बचे हुए मुकाबले सस्पेंड कर दिए गए थे.
क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के मुकाबले न्यू चंडीगढ़ में
BCCI ने IPL के फाइनल, 2 क्वालीफायर और 1 एलिमिनेटर के वेन्यू घोषित कर दिए हैं. इनमें क्वालीफायर 2 और एलिमिनेटर का मुकाबला मोहाली के पास स्थित न्यू चंडीगढ़ के मुल्लापुर स्टेडियम में खेला जाएगा. यह दोनों मुकाबले 29 और 30 मई को खेले जाएंगे.
हैदराबाद का अगला मुकाबला लखनऊ में
बता दें कि 19 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद हैदराबाद की टीम मंगलवार को उड़ान भरने वाली थी, लेकिन टीम ने अचानक से उड़ान कैंसिल कर दी. ऐसे में अब हैदराबाद की टीम 23 मई को RCB के साथ खेले जाने वाला मुकाबला लखनऊ में ही खेलेगी. इसके पीछे की वजह यह है कि मौसम विभाग ने बेंगलुरु में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.