IPL 2026 में कैमरून ग्रीन पर पैसों की बारिश, KKR ने ₹25.20 करोड़ में खरीदा, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
IPL 2026 में कैमरून ग्रीन पर पैसों की बारिश KKR ने खोला खजाना, ₹25.20 करोड़ में खरीदकर बना डाला सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी. हालांकि नीलामी और नियमों के मुताबिक ग्रीन को बस ₹18 करोड़ मिलेंगे.
Follow Us:
आईपीएल 2026 नीलामी ने इतिहास रच दिया है. इसने अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सबसे ज्यादा दाम में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि कैमरून ग्रीन IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25 करोड़ 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है. उनसे पहले आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.
मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित इस मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 64 करोड़ 30 लाख रुपए के पर्स के साथ उतरी है. नीलामी से पहले इस टीम के पास 13 खिलाड़ियों का स्लॉट शेष था. केकेआर के पास नीलामी से पहले 2 विदेशी खिलाड़ी थे. शेष स्लॉट में 6 विदेशियों को शामिल किया जा सकता है.
ग्रीन को बेस प्राइज से 23 करोड़ 20 लाख ज्यादा मिले!
इस मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था. दाएं हाथ के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को खरीदने में सबसे पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दिलचस्पी दिखाई. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (आरआर) इस बिड वॉर में कूद गया. इस बीच केकेआर ने 2.80 करोड़ रुपये की बोली लगाई. राजस्थान रॉयल्स ने 13.40 करोड़ रुपए तक कैमरून ग्रीन को खरीदने की चाहत रखी.
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 13.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस बिड वॉर में एंट्री मार ली. यहां से केकेआर और सीएसके के बीच अंत तक कैमरून ग्रीन को खरीदने की होड़ मची रही. आखिरकार, केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की.
2023 के ऑक्शन में MI ने ग्रीन को खरीदा था!
कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. अगले साल वह इतनी ही रकम पर आरसीबी की ओर से खेले, लेकिन लगातार तीसरे सीजन में फैंस उन्हें एक नई टीम की तरफ से खेलते देखेंगे.
कैमरून ग्रीन को मिलेंगे 25 करोड़ 20 लाख में से मिलेंगे महज 18 करोड़ रुपए!
भले ही KKR ने कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में KKR ने 25 करोड़ 20 लाख में खरीदा है, लेकिन नए 'मैक्सिमम फीस' नियम के चलते ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को सिर्फ 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे.
क्या है IPL का 'मैक्सिमम फीस' नियम?
'मैक्सिमम फीस' नियम को पिछले साल फ्रेंचाइजी की चिंता को दूर करने के लिए लाया गया था, क्योंकि कुछ विदेशी खिलाड़ी सप्लाई-डिमांड के असंतुलन का फायदा उठाने के लिए सिर्फ मिनी ऑक्शन के लिए ही खुद को रजिस्टर करवा रहे थे.
इस नए नियम के मुताबिक, विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान नहीं किया जा सकता, जो 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी की तरफ से खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए सबसे ज्यादा ब्रैकेट था.
अगर बोली 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की होती है, तो अतिरिक्त रुपए का इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खिलाड़ियों की भलाई के लिए करेगा. हालांकि, यह नियम भारतीय खिलाड़ियों पर लागू नहीं होता.
IPL-2026 मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर रिकॉर्ड बोली लगी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि के बाद ग्रीन इस सीजन के सबसे ज्यादा डिमांडेड खिलाड़ी बनकर उभरे। अभी तक की बोली में वो IPL में बिकने… pic.twitter.com/OsPKcZzPyB
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 16, 2025
कैमरून ग्रीन ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें 41.58 की औसत के साथ 707 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए. गेंदबाजी की बात करें, तो कैमरून ग्रीन ने पिछले 2 सीजन में 41.50 की औसत के साथ 16 विकेट हासिल किए हैं.
IPL के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी!
कैमरून ग्रीन आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था, जबकि श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं ग्रीन के केकेआर के साथ आने का सबसे ज्यादा नुकसान वेंकटेस अय्यर को हुआ.
वेंकटेश अय्यर की बेस प्राइस 2 करोड़ थी. आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा. अय्यर के लिए नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत एलएसजी ने 2 करोड़ से की थी. इसके बाद जीटी 2.20 करोड़ के साथ नीलामी में कूदी. दोनों के बीच चल रही रस्साकशी में आरसीबी ने 3 करोड़ के साथ एंट्री की. केकेआर और आरसीबी के बीच अय्यर के लिए कड़ी जंग देखने को मिली. केकेआर ने 6.80 करोड़ तक बोली लगाई. आरसीबी ने 7 करोड़ में बाजी जीत ली.
वेंकटेश अय्यर को 16.75 करोड़ का घाटा
हालांकि वेंकटेश अय्यर को 16.75 करोड़ का घाटा लगा है. पिछली नीलामी में केकेआर ने अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था. 30 साल के अय्यर 2021 से केकेआर से जुड़े हुए हैं. वह पहली बार आईपीएल में केकेआर के अलावा किसी दूसरी टीम की जर्सी में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें
कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसके बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 17.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. अब कैमरून ग्रीन लगातार तीसरे सीजन नई टीम से खेलते नजर आएंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें