Advertisement

पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार बनी IPL चैंपियन, जीत की खुशी में रोए विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर 17 सालों का सूखा खत्म कर अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है. आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस गवांकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 184 रन ही बना सकी.

04 Jun, 2025
( Updated: 09 Jun, 2025
11:19 PM )
पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार बनी IPL चैंपियन, जीत की खुशी में रोए विराट कोहली
X/RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 17 सालों का सूखा खत्म करते हुए पंजाब किंग्स को 6 रनों से पराजित किया. बेंगलुरु की जीत के साथ IPL को आठवां चैंपियन मिल गया है. 3 जून को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 9 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में पंजाब 7 विकेट खोकर सिर्फ 184 रन ही बना सकी. 

बेंगलुरु ने खड़ा किया 190 रनों का स्कोर 

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए. हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज फिल सॉल्ट 9 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने पारी संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन मयंक बड़े शॉट के चक्कर में आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाएं. कप्तान रजत पाटीदार भी कुछ खास नहीं कर सके और 16 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे छोर पर विराट खुद को संभाले हुए थे, लेकिन लिविंगस्टोन के साथ 36 रन की साझेदारी निभाते हुए 35 गेंद पर 3 चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हो गए. यह बेंगलुरु की तरफ से पारी का सर्वोच्च स्कोर रहा. विराट के आउट होने के बाद जितेश शर्मा ने आतिशी पारी खेली, लेकिन वह भी बड़े शॉट के चक्कर में आउट हुए, उन्होंने 10 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन की पारी खेली. पंजाब की तरफ से अर्शदीप और जेमीसन ने 3-3 विकेट लिए. बाकी अजमतुल्ला ओमरजई, विजयकुमार विषाक और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला. 

सिर्फ 184 रन ही बना सकी पंजाब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही. शुरुआती 5 ओवर तक टीम 46 रनों पर थी, लेकिन उसी दौरान प्रियांश आर्या 24 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. उसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 22 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. आज कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 1 रन ही बना पाए. जोश इंग्लिस एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उसी दौरान एक बड़े शॉट के चक्कर में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. उन्होंने 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रन बनाए. इस विकेट के गिरते ही पंजाब हार की तरफ चली गई. उसके बाद नेहल वढेरा 15 रन और मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी समय तक शशांक ने शानदार पारी खेली और वह 30 गेंद में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट लिए. बाकी यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड को भी 1-1 विकेट मिला.

RCB की जीत देख रो पड़े विराट कोहली

17 सीजन के बाद अपनी पहली ट्रॉफी का सूखा खत्म होते ही आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भावुक हो गए. उनकी आंख में जीत की खुशी के आंसू साफ दिखाई दिए. आखिरी ओवर की 3 गेंदों के बाद ही वह रोने लगे. इस जीत के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को गले लगाया. उसके बाद पत्नी अनुष्का शर्मा से गले मिले और उन्हें जीत की बधाई दी. उस दौरान भी वह रो रहे थे. आरसीबी की जीत के मौके पर टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहे, इनमें क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स ने इस पल को जिया है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे प्रेमानंद महाराज

RCB के आईपीएल चैंपियन बनते ही सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज ट्रेंड करने लगे हैं. दरअसल, विराट कोहली ने फाइनल मैच से पहले पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया था. अब X यूजर्स विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की प्रेमानंद महाराज के साथ की फोटो शेयर करके कमेंट कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि विराट कोहली को प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद बहुत काम आया. जय हो. आरसीबी की जीत पर एक अन्य यूजर ने लिखा- 'प्रेम से बोलिए प्रेमानंद महाराज की जय'. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि सब प्रेमानंद महाराज की कृपा है. बोलो राधे-राधे.

 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement